शाओमी ने पिछले महीने ही हफ्ते भारत में अपनी रेडमी सीरीज़ का विस्तार करते हुए कंपनी का एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन रेडमी गो लॉन्च किया था। रेडमी गो शाओमी का बेहद सस्ता स्मार्टफोन है जो 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। कम कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से चलते रेडमी गो के लॉन्च होते ही इस फोन को इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। रेडमी गो भारत में फ्लैश सेल के माध्यम से ही उपलब्ध होता आया है तथा हर सेल में रेडमी गो कुछ ही मिनटों यह फोन आउट आफ स्टॉक हो जाता था। कई शाओमी फैन्स को फोन न मिलने पर निराश होना पड़ता था। लेकिन अब शाओमी ने अपने फैन्य को तोहफा देते हुए घोषणा कर दी है कि रेडमी गो अब ओपन सेल में उपलब्ध हो जाएगा।
शाओमी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए बताया है कि रेडमी गो को खरीदने के लिए अब किसी फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शाओमी इंडिया ने रेडमी गो को भारत में ओपन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। रडमी गो स्मार्टफोन आज से ही शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही रेडमी गो को मी होम से भी खरीदा जा सकता है।
Ab rakhiye kadam #AapkiNayiDuniya me jab aap chahen. #RedmiGo is now available anytime on https://t.co/cwYEXdVQIo, @Flipkart and Mi Home. pic.twitter.com/Zs6Rtizc47
— Redmi India (@RedmiIndia) April 8, 2019
एंडरॉयड गो
शाओमी रेडमी गो की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का एंडरॉयड गो वर्ज़न पर लॉन्च होना है। इस फोन में गूगल ऐप्लीकेशन्स का लाइट वर्ज़न उपलब्ध रहेगा। इस ऐप्स में मैप्स गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, क्रोम गो के साथ ही गूगल गो और गूगल असिस्टेंट गो भी शामिल रहेगा। गो वर्ज़न होने के चलते ये ऐप्स फोन की इंटरनल मैमोरी में बेहद ही कम स्पेस घेरेगी और इंटरनेट पर रन करने के दौरान डाटा की खपत को भी कम करेगी। इसके साथ ही एंडरॉयड गो ऐप्स फोन की बैटरी को भी लंबा चलने में मदद करती है।
रेडमी गो स्पेसिफिकेशन्स
एंडरॉयड गो होने के चलते शाओमी के इस फोन को आने वाले एंडरॉयड की नई अपडेट भी इस फोन को अन्यों से पहले मिल जाएगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो को 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो भारत में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।
रेडमी गो को भारत में 1जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी गो के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।