इसी सप्ताह भारतीय स्मार्टफोन बाजार की दिग्गज कंपनी शाओमी ने देश में अपनी नई पावर बैंकअप प्रोडक्शन यूनिट की शुरूआत की है। ये पावर बैंक मेड इन इंडिया होंगे। वहीं अब कंपनी ने अपने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। शाओमी इंडिया ने आॅफिशियल ट्वीटर अकांउट के जरिये मुनादी की है कि कंपनी 30 नवंबर को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
6,999 रुपये में लॉन्च होगा नोकिया 2, क्या यह है बेहतर सौदा ?
शाओमी इंडिया ने ट्वीट किया है कि जिसमें कहा गया है कि ‘30 नवंबर को आ रहा है देश का स्मार्टफोन‘। इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि इस 30 तारीख को शाओमी भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है और यह नया स्मार्टफोन भारत में ही निर्मित होगा। शाओमी ने हालांकि इस फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमी 5ए होगा।
A new Redmi smartphone is coming your way on Nov 30! Aa raha hai #DeshKaSmartphone pic.twitter.com/Koii0QJEIE
— Redmi India (@RedmiIndia) November 23, 2017
गौरतलब है कि रेडमी 5ए अक्टूबर माह में चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 6,000 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 5-इंच की एचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एमआईयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर रन करता है।
बेहद ही बेकार है शाओमी का ‘मी एक्सचेंज प्रोग्राम’
इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह 1.2गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डुअल सिम के साथ यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।