17 जुलाई को आ रहा Xiaomi का फ्लैगशिप किलर Redmi K20, क्या कर पाएगा OnePlus 7 सीरीज की छुट्टी

शाओमी 17 जुलाई को मी पॉप 2019 इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के दौरान कंपनी गेम, नए प्रोडक्ट और कई सरप्राइज पेश करेगी। इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने सबसे ताकतवर स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च करेगी। इंडियन मार्केट में Redmi K20 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विट कर इस बात का खुलासा किया है कि 17 जुलाई को कंपनी अपने फ्लैगशिप किलर 2.0 यानी Redmi K20 सीरीज को लॉन्च करेगी।

बता दें लॉन्च डेट से पहले ही कंपनी इन स्मार्टफोन को भारत में टीज कर रही थी। वहीं, यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। Redmi K20 सीरीज की टक्कर भारत में पहले से मौजूद OnePlus 7 सीरीज से मिलेगी।

xiaomi Redmi K20 k30 pro official launch specifications price
गौरतलब है कि इस बार मी पॉप इवेंट के जरिए शाओमी अपनी 5वीं सालगिरह भी मना रही है। शाओमी ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर एक अलग वेब पेज पहले से बनाया हुआ है। जहां आप रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन विंडो आखिरी सीट बचे रहने तक खुली रहेगी। कंपनी ने बताया कि एक बार जब रजिस्ट्रेशन पीरियड ओवर हो जाएगी तो मी कम्यूनिटी टीम कंट्रीब्यूटर्स को उनके अंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट करेगी। इस इवेंट में एंट्री टिकट 500 रुपए में बेची जा रही है।

काफी समय से शाओमी Redmi K20 और Redmi K20 Pro को इंडिया में टीज कर रही है। सामने आए टीजर में इस फोन के साथ #FlagshipKiller 2.0 हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था, जिससे साफ हो गया कि भारत में यह फोन कंपनी द्वारा OnePlus 7 सीरीज को टक्कर देने के लिए पेश किए जाएंगे। गौरतलब है कि OnePlus स्मार्टफोंस को फ्लैगशिप कीलर के नाम से पहचाना जाता है। इसे भी पढ़ें:

Redmi K20 और K20 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो चिपसेट के अलावा Redmi K20 और Redmi K20 Pro का डिजाइन और बाकि की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसी ही हैं। इसका मतलब है कि आपको फ्लैगशिप Redmi K20 Pro की तरह ही Redmi K20 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंडरॉयड 9 पाई और पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो कि फास्ट चार्जिंग 18W को सपोर्ट करती है।
Xiaomi Mi 9T launched specifications feature price
Redmi K20 Pro में प्रोसेसिंग के लिए 7एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। वहीं, Redmi K20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है।

दोनों फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा फोन्स एंडरॉयड 9 पाई के साथ मीयूआई10 पर कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY