Xiaomi ने ब्रांड के पहले पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन के रूप में Redmi K20 और K20 Pro पेश किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध है। Redmi K20 को जहां स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था वहीं Redmi K20 Pro स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट सपोर्ट करता है। क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट से लैस Redmi K20 Pro को कंपनी और भी ज्यादा पावरफुल बनाने वाली है। Xiaomi ने घोषणा कर दी है कि कंपनी Redmi K20 Pro का एक और मॉडल लाने जा रही है जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस होगा।
Redmi के General Manager Lu Weibing ने बताया है कि कंपनी रेडमी के20 प्रो के इस नए मॉडल को Redmi K20 Pro Exclusive Edition नाम के साथ बाजार में उतारेगी और यह 19 सितंबर को टेक मंच पर दस्तक दे देगा। वेइबिंग के अनुसार Redmi K20 Pro का यह मॉडल 2.96गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट होने के चलते फोन की जीपीयू परफॉर्मेंस 15% तक बढ़ जाएगी। रेडमी जीएम ने बताया है कि एनटूटू पर Redmi K20 Pro Exclusive Edition को 473,183 प्वाइंट प्राप्त हुए हैं जब्कि Redmi K20 Pro को 458,754 प्वाइंट प्राप्त हुए थे।
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K20 Pro Exclusive Edition के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन के स्टेंडर्ड एडिशन समान ही होंगे। बता दें कि यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है, जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा Redmi K20 Pro इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने इंडिया में पेश किए 4 नए स्मार्ट टीवी, Mi TV 4X के साथ स्टाईलिश Mi Smart Band 4 भी हुआ लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मौजूद है।
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Redmi K20 Pro Exclusive Edition इंडिया आएगा या नहीं इस बारे में अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।