Redmi ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि अप्रैल में कंपनी का फोकस गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने पर रहेगा। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। रेडमी ने यह जानकारी सोशल मीडिया Weibo पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। Redmi का अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन का नाम Redmi K40 Game Enhanced Edition होगा। रेडमी का यह गेमिंग स्मार्टफोन चीन में 27 अप्रैल को लॉन्च होगा। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा उठाते हुए अपकमिंग Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की हैं।
Redmi K40 Game Enhanced Edition: फीचर्स
Redmi ने बताया है कि Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन के दाई ओर गेमिंग ट्रिगर होंगे। इस तरह के ट्रिगर इससे पहले Black Shark 4 स्मार्टफोन में दिए जा चुके हैं। हालांकि, रेडमी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि ये बटन टच सेंसटिव होंगे या फिर फिजिकल बटन दिए जा सकते हैं। कंपनी की माने तो Redmi K40 Game Enhanced Edition एक हार्डकोर गेमिंग फोन है जो पतले और सुंदर डिजाइन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें : Realme लॉन्च करेगी इंडिया का पहला MediaTek Dimensity 1200 SoC वाला फोन, बदल जाएगा स्मार्टफोन बाजार
Redmi ने अपकमिंग K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन की जो फोटो शेयर की है। उसमें पंच होल कटआउट डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। इस फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हैस जिसमें लेजर ऑटोफोकस सिस्टम भी दिखाई दे रहा है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की दूसरी कोई भी स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं की है। यह भी पढ़ें : Jio का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान, क्या जानते आप इसके बारे में
Redmi K40 Game Enhanced Edition स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
सर्टिफिकेशन साइट 3C की लिस्टिंग के मुताबिक Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन को 67W चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन के साथ शाओमी के मॉडल नंबर MDY-12-EF चार्जर दिया जाएगा जो इससे पहले Mi 11 सीरीज के साथ दिया गया था।
लीक रिपोर्ट की माने तो, Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन में E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। रेडमी का यह गेमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP का होगा।