Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Redmi K40 Gaming Enhanced Edition स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन है। शाओमी के इस स्मार्टफोन के बारे सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फोन भारत में POCO ब्रांडिंग के साथ पेश किया जा सकता है। अब पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा की माने तो शाओमी के इस स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन मिल चुका है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी दावा किया है कि शाओमी का यह गेमिंग स्मार्टफोन POCO की ब्रांडिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
The Redmi K40 Gaming (supposed POCO phone) battery has already been certified by the Indian BIS.#Xiaomi #Redmi #RedmiK40Gaming #POCOF3GT pic.twitter.com/WylfIH17xC
— Mukul Sharma (@stufflistings) May 11, 2021
Xiaomi इससे पहले भी कई रेडमी ब्रांड के स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में POCO ब्रांड के साथ पेश कर चुका है। अब कंपनी चीन में लॉन्च किए Redmi K40 Gaming Enhanced Edition स्मार्टफोन को भारत में पोको ब्रांडिंग के साथ पेश कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्चिंग को लेकर कोई भी ऑफिशियल इंफॉर्मेंशन शेयर नहीं की है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने करवाया अंडर डिस्प्ले फ्लिप कैमरा टेक्नोलॉजी का पेटेंट, जानें क्या है खासियत
Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपिलिंग रेट 480Hz है। शाओमी का यह स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है जो 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5,065mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी ऑफर की गई है। यह भी पढ़ें : OPPO भी ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, Moto Razar जैसा होगा डिजाइन, जानें खूबियां और कब होगा लॉन्च
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमेरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। इस फोन में यूजर्स जबदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस मिले इसके लिए Game Mode दिया गया है।