Xiaomi ने इस साल कई बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।इसके साथ ही शाओमी इन दिनों अपर मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi ऐसे ही प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक रिपोर्ट की माने तो Redmi जल्द ही Redmi K40 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रेडमी के इस फोन को MediaTek MT689x चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको लॉन्च से पहले Redmi K40 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Redmi K40 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। टिपस्टर Digital Chat Station के मुताबिक, अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। हालांकि टिपस्टर ने इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज के बारे डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट ट्रेंड को देखें तो Xiaomi का यह स्मार्टफोन 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 3 Lite स्मार्टफोन भी 11 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। Digital Chat Station ने फिलहाल कैमरा सेंसर के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन, माना जा रहा है कि रेडमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप या फिर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने EUIPO में रजिस्टर करवाया ‘OnePlus Pad’ ट्रेडमार्क
इसके साथ ही Digital Chat Station ने दावा किया अपकमिंग Redmi फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही रेडमी का यह फोन 67W वायर्ड फास्ट चार्ज सपरोट के साथ आ सकता है। यह फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी Mi 11 Ultra में दिया गया था। टिपस्टर ने खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek MT689X SoC के साथ पेश किया जा सकता है। XiaomiUI के मुताबिक अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन Redmi K40 Ultra के नाम से पेश किया जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर OnePlus Nord 2 से होनी है।