मिड बजट सेग्मेंट में Xiaomi की Redmi K सीरीज के फोन काफी खास माने जाते हैं। इस साल कंपनी ने K50 को इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस सीरीज में नए मॉडल के60 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि इससे पहले फोन को लेकर कुछ लीक आए थे लेकिन अब इसके लॉन्च की तारीख को लेकर खुलासा किया गया है। चीनी सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खुलासा किया गया है कि Redmi K60 सीरीज को इस महीने के आखरी में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में तीन फोन होंगे रेडमी के60 के अलावा, के60 प्रो और के60ई पेश किए जा सकते हैं।
Redmi K60 लॉन्च को लेकर क्या हुई थी बातें
हालांकि पहले जो लीक आए थे उसके अनुसार Redmi K60 सीरीज को जनवरी में चीनी न्यू ईयर के बाद लॉन्च करने की बात कही गई थी लेकिन प्रमुख टिप्सर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि इन फोंस को कंपनी कुछ ही दिनों में लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाले फोन का प्राइस हुआ 2,000 रुपये कम, जानें नया दाम
Redmi K60 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने बताया रेडमी के60 के साथ ही कंपनी रेडमी के60 प्रो और रेडमी के60ई को लॉन्च करने वाली है। इन फोंस को लेकर अब तक जो लीक्स आए हैं उसके अनुसार ये काफी ताकतवर हो सकते हैं। सबसे पहले रेडमी के60 प्रो की बात करते हैं। इसे भी पढ़ें: एडवांस फीचर्स के साथ आएगा Moto G53 5G ग्लोबल मॉडल, मिलेगा Snapdragon 4 Gen 1 और 50MP ट्रिपल कैमरा
Redmi K60 Pro
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 2 प्रोसेसर
- 6.7 इंच कर्व्ड डिसप्ले
- 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट
- 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा
अब तक जो लीक मिली है उसके अनुसार शाओमी रेडमी के60 प्रो को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 2 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। वहीं इस फोन में आपको 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। रही बात कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखा जा सकता है और मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह सीरीज का सबसे ताकतवर फोन हो सकता है।
Redmi K60
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 1 प्रोसेसर
- 6.7 इंच फ्लैट डिसप्ले
- 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट
- 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा
यह फोन की काफी पावरफुल होने वाला है और कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। रही बात डिसप्ले की तो यह फोन भी 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है लेकिन इसमें आपको फ्लैट डिसप्ले देखने को मिलेगा जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड स्क्रीन हो सकती है। कैमरे के मामले में यह प्रो मॉडल जैसा ही होगा। इसमें भी आपको 67 एमपी का ही रियर कैमरा देखने को मिलेगा।
Redmi K60E
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
- 6.7 इंच डिसप्ले
- 67 वॉट चार्जिंग
के60 सीरीज का यह सबसे छोटा फोन होगा। हालांकि जो लीक आए हैं उसके अनुसार यह भी काफी दमदार होने वाला है। कुछ समय पहले रेडमी के60ई को लेकर जो लीक आए थे उसके अनुसार माना जा रहा था कि इसे मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है लेकिन हाल में यह फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जिसके अनुसार फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं यह फोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3सी पर सर्टिफाइड हुआ था जहां से यह जानकारी मिली थी कि फोन में 67 वॉट की चार्जिंग होगी। फिलहाल इस फोन के कैमरा और दूसरे स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।