Xiaomi ने आज फिर से अपने हिट स्मार्टफोन Redmi Note 10 को महंगा करते हुए इसकी कीमत बढ़ा दी है। कंपनी द्वारा 500 रुपये का ईजाफा किए जाने के बाद इस फोन का 4GB RAM वेरिएंट 13,499 रुपये और 6GB RAM वेरिएंट 15,499 रुपये का हो गया है। शाओमी के ही सब-ब्रांड POCO ने भी आज अपने फैन्स को तगड़ा झटका दिया है और अपने सस्ते स्मार्टफोन Poco M3 की कीमत बढ़ाते हुए इसे भी महंगा कर दिया है। लो बजट में लॉन्च हुए शाओमी के से फोंस अब लो बजट से बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं।
Poco M3 India Price
पोको एम3 स्मार्टफोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने फोन की कीमत में 500 रुपये का ईजाफा कर दिया है। प्राइस बढ़ने के बाद Poco M3 के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक फोन का 4 जीबी रैम मॉडल 10,499 रुपये में ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। यह भी पढ़ें : POCO यूजर्स के साथ हुआ गजब खेल! पहले हो रही थी बैटरी ड्रेन, अब अपने आप बंद हो रहा है यह फोन
Poco M3 की स्पेसिफिकेशन्स
POCO M3 स्मार्टफ़ोन में 6.53 इंच का फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेस रेट 60Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। पोके के इस फ़ोन को क्वालकॉम के ओक्टा-कोर प्रोसेसर स्नेपड्रेगन 662 के साथ पेश किया है। पोको ने इस फ़ोन को 4GB और 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के वेरिएंट में लॉन्च किया है। POCO M3 स्मार्टफोन को Android 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो कि मीयूआई 12 के साथ काम करेगा।
कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो POCO M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो ये 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए पोको के स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही POCO M3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में डुअल 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।