Xiaomi ने कुछ समय पहले इंडिया में अपनी ‘रेडमी नोट 10’ सीरीज़ के तहत कम कीमत वाला सस्ता 4G स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच डिसप्ले, 64MP क्वॉड रियर कैमरा, Snapdragon 732G चिपसेट और 5,020mAh बैटरी के साथ बाजार में आया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फोन की हिट होने की वजह फोन का लो प्राइस भी था लेकिन अब अपने फैन्स को झटका देते हुए शाओमी इंडिया ने इस फोन के दाम बढ़ा दिए हैं।
Xiaomi Redmi Note 10 Pro की कीमत
रेडमी नोट 10 प्रो इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये का ईजाफा किया है। यह वेरिएंट पहले 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन प्राइस बढ़ोतरी के बाद इस वेरिएंट का दाम 17,499 रुपये हो गया है। वहीं फोन के अन्य दो वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं तथा इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो ग्लास फिनिश वाली कर्व्ड बॉडी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। कंपनी ने इस डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। वहीं Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर-10 जैसे फीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,020mAh से लैस किया गया है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन Galaxy A22 हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और प्राइस
Xiaomi Redmi Note 10 Pro एंड्रॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi Note 10 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें है और एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW3 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का का सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।