Xiaomi की ‘रेडमी नोट 11’ सीरीज़ ग्लोबल मंच पर एंट्री ले चुकी है। कंपनी की ओर से एक साथ चार मोबाइल फोन इंटरनेशनल मार्केट में उतारे गए हैं जो Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro 5G नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। सीरीज़ के ‘प्रो’ मॉडल्स की फुल डिटेल्स के साथ हमनें एक अलग न्यूज बनाई है जिसे आप (यहां क्लिक करके) पढ़ सकते हैं। वहीं रेडमी नोट 11 और रेडमी नोट 11एस में क्या खास है, इसका पूरी ब्यौरा आगे दिया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल डिजाईन वाली यह फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। शाओमी ने अपने स्मार्टफोंस को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया है तथा आईपी53 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा है।
ये दोनों रेडमी फोन एंडरॉयड 11 ओएस आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ हैं। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Redmi Note 11 में जहां प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है वहीं Redmi Note 11S स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 11 का सबसे बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है तथा रेडमी नोट 11एस के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह भी पढ़ें : Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 और नोट 11एस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। Redmi Note 11S में जहां 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं Redmi Note 11 50मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर लेंस सपोर्ट करता है। दोनों फोंस के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं रेडमी नोट11एस 16 मेगापिक्सल और रेडमी नोट11 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 11 और Redmi Note 11S में 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर समेत सभी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां ये फोंस साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं वहीं साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 11 और नोट 11एस में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
वेरिएंट्स पर प्राइस
Redmi Note 11 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB Storage का प्राइस $179 (तकरीबन 13,400 रुपये), 4GB RAM + 128GB Storage का दाम $199 (तकरीबन 14,900 रुपये) और 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत $229 (तकरीबन 17,200 रुपये) है।
Redmi Note 11S को ग्लोबल मार्केट में 6GB RAM + 64GB Storage का प्राइस $249 (तकरीबन 18,700 रुपये), 6GB RAM + 128GB Storage का दाम $279 (तकरीबन 20,900 रुपये) और 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत $299 (तकरीबन 22,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।