Xiaomi दो दिन बाद यानी 26 जनवरी को अपनी Redmi Note 11 series ग्लोबली लॉन्च करेगी। कंपनी ने हालांकि इस सीरीज़ के तहत पेश किए जाने मोबाइल फोंस के नाम तो नहीं बताए हैं लेकिन माना जा रहा है कि सीरीज़ के तहत 5 स्मार्टफोन लाए जाएंगे जो Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro 4G, Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro+ 5G नाम के साथ लॉन्च होंगे। वहीं आज रेडमी नोट 11 सीरीज़ के बाजार में आने से पहले ही नोट 11 प्रो 4जी स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
Redmi Note 11 Pro 4G की स्पेसिफिकेशन्स
बिना समय खराब किए सीधे शाओमी रेडमी नोट 11 प्रो 4जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की ही बात करें तो ताजा लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। पंच-होल डिजाईन पर बनी फोन की स्क्रीन बेजल लेस होगी जिसमें हल्का सा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल डिसप्ले के उपरी ओर बीच में दिया जाएगा।
Redmi Note 11 Pro 4G को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किए जाने की बात कही गई है जिसमें शाओमी का ही मीयूआई 13 देखने को मिलेगा। लीक की मानें तो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो जी96 चिपसेट पर रन करेगा। बताया गया है कि यह रेडमी फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो मॉडल्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 64 जीबी मैमोरी और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। रेडमी नोट 11 प्रो 4जी को LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage से लैस रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : होश उड़ाने आ रहा Xiaomi का धांसू स्मार्टफोन, 9 फरवरी को लॉन्च होगा Redmi Note 11S
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 प्रो 4जी फोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक के अनुसार इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का ही चौथा लेंस होगा। सेंसर डिटेल तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन इनमें वाइड एंगल लेंस, डेफ्थ सेंसर और मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस शाओमी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Redmi Note 11 Pro 4G में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद रहेंगे। लीक हुई फोटोज़ से पता चलता है कि फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के दाएं पैनल पर दिया जाएगा जो पावर बटन में ही इम्बेडेड होगा। वहीं लीक के बताया गया है कि यह शाओमी फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 26 जनवरी का इंतजार किया जा रहा है।