Xiaomi Redmi Note 11 series के लॉन्च में अब एक दिन का वक्त बचा है। शाओमी होम मार्केट चीन में 28 अक्टूबर को अपनी पॉपुलर Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। अटकले लगाई जा रही है कि कंपनी इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro+ को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले Redmi Note 11 series के कई स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स को कंपनी टीज कर चुकी है। अब शाओमी ने लॉन्च से ठीक एक दिन पहले कंफर्म किया है कि अपकमिंग Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।
Redmi Note 11 Pro
Xiaomi के अपकमिंग Redmi Note 11 Pro के प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 5G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह मीडियाटेक का नया प्रोसेसर है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन रियल लाइफ में कैसी परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करेगा।
शाओमी ने कंफर्म किया है कि Redmi Note 11 series के स्मार्टफोन सिमिट्रिकल स्टीरियो स्पीकर दिए जाएंगे। यानी ऑडियो आउटपुट की बात करें तो दाएं और बाएं स्पीकर से बराबर साउंड मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि Red Note 11 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन पर यह फीचर दिया जाएगा या फिर केवल प्रो वेरिएंट के स्मार्टफोन में यह फीचर मिलेगा।
Redmi Note 11 series
Xiaomi के अपकमिंग Redmi Note 11 स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन को Dimensity 920 प्रोसेसर और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 1200 AI चिपसेट दिया जाएगा। शाओमी के तीनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि स्टेंडर्ड Redmi Note 11 स्मार्टफोन में IPS LCD पैनल दिया जाएगा। वहीं Pro वेरिएंट्स में AMOLED पैनल दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : बजट सेगमेंट में Xiaomi और Realme की होगी हवा टाइट, जल्द लॉन्च हो रहा Samsung Galaxy A03
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus में मिलेगा 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, जानें क्या होंगी खूबियां