91मोबाइल्स ने कुछ ही दिनों पहले एक खबर पब्लिश करते हुए बताया था कि Xiaomi अपनी Redmi ब्रांडिंग के तहत एक नया मोबाइल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो Redmi Note 11S नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं आज हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए कंपनी ने फोन लॉन्च की जानकारी दे दी है। शाओमी ने खुलासा कर दिया है कि कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन रेडमी नोट 11एस लॉन्च करने वाली है।
Redmi Note 11S इंडिया लॉन्च
Xiaomi ने ट्वीटर पर पोस्ट करने के साथ ही Redmi Note 11s का लॉन्च टीज़र भी शेयर करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सीधे तौर पर फोन का नाम तो नहीं यूज़ किया है लेकिन अपने टीज़र को ट्विस्ट करते हुए रेडमी नोट 11एस के हिंट दिए जा रहे हैं। शाओमी ने की ओर से फोन लॉन्च डेट अभी नहीं बताई गई है और फिलहाल टीज़र में ‘कमिंग सून’ लिखा जा रहा है। उम्मीद है कि पूरी दुनिया में यह रेडमी फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगा और इसी महीने यानी जनवरी में Redmi Note 11S इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ια 1s com1ng.
Are you 𝑿c𝐈ted for a 𝑵𝒐𝒕𝒆-able step up? pic.twitter.com/fB2KRH70h8
— Redmi India – ια 1s com1ng! (@RedmiIndia) January 13, 2022
Redmi Note 11S की स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 11एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह शाओमी मोबाइल एक 5G Phone के रूप में आएगा जिसमें मीडियाटेक का चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन 8 जीबी तक की रैम मैमोरी पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है जो एक से अधिक वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
Redmi Note 11S में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है जो 108MP Samsung HM2 लेंस होगा। इसके साथ ही फोन में 8MP Sony IMX355 ultra-wide lens और 2MP OV2A OmniVision macro lens देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 11एस को 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।