Xiaomi ने कल ही घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 9 फरवरी को इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन लाने वाली है जो Redmi Note 11S नाम के साथ लॉन्च होगा। रेडमी नोट 11एस को लेकर खबर थी कि यह स्मार्टफोन 108MP Camera के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। वहीं अब इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च से पहले ही Redmi Note 11S की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स लीक हो गई है। इंडिया में रेडमी नोट 11एस 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 11S का प्राइस
सबसे पहले फोन की कीमत की ही बात करें तो लीक के दावा किया गया है कि Redmi Note 11S स्मार्टफोन का प्राइस भारतीय बाजार में Redmi Note 10S स्मार्टफोन की कीमत से सिर्फ 1,000 या 2,000 रुपये ज्यादा होगा। इस वक्त इंडिया में रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन 14,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi Note 11S देश में 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि रेडमी नोट 11एस के एक से अधिक वेरिएंट्स लॉन्च होंगे। ऐसे यह देखना दिलचस्प होगा कि 15 हजार का बजट इस फोन का शुरूआती प्राइस होगा यह इससे भी कम कीमत पर यह नया रेडमी फोन सेल के लिए उपलब्ध हो पाएगा।
Redmi Note 11S की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन के जुड़ी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स टिपस्टर योगेश बरार द्वारा शेयर की गई है। इस नए लीक में कहा गया है कि रेडमी नोट 11एस स्मार्टफोन इंडिया में 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पैनल पर बनी होगी और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। बताया जा रहा है कि इस फोन की स्क्रीन पंच होल डिजाईन पर बनी होगी। यह भी पढ़ें : 13,990 रुपये में लॉन्च हुआ 5GB RAM और 5,000mAh Battery वाला नया विवो मोबाइल Vivo Y21A
Redmi Note 11S को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो मीयूआई 12.5 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी96 चिपसेट दिया जाएगा। चिपसेट डिटेल्स से यह साफ हो जाता है कि रेडमी नोट 11एस इंडिया में 4जी फोन बनकर ही आएगा। वहीं लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी।
शाओमी रेडमी नोट 11एस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगी। लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस शामिल रहेंगे। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस शाओमी फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए Redmi Note 11S में 5,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।