पिछले सप्तह शाओमी ने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था और आज से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार कंपनी ने ओपेन सेल रखा है जहां बिना रजिस्ट्रेशन भी आप सेल में भाग ले सकते है। शाओमी रेडमी नोट 4 को आज दोपहर 12 बजे से आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और मी इंडिया से खरीदा जा सकता है।
शाओमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज के सेल में 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वाला संस्करण उपलब्ध होगा। कंपनी ने 2जीबी रैम वेरियंट को भी लॉन्च किया है लेकिन आज के सेल में वह उपलब्ध नहीं होगा। वहीं शाओमी रेडमी नोट 4 का आज गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ही लिया जा सकता है। ब्लैक रंग वेरियंट जो कि विशेष तौर से भारत के लिए पेश किया गया है वह आज सेल में नहीं होगा।
जानें नोकिया 6 और शाओमी रेडमी 4 में कौन है बेहतर फोन
शाओमी रेडमी नोट 4 में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास फुल एचडी डिसप्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट पर कार्य करत है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी है जबकि 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
लावा ने लॉन्च किए कम रेंज के दो एंडरॉयड फोन
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है जो मीयूआई 8 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी नोट 4 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
शाओमी रेडमी नोट 4 के 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम वाले मॉडल के लिए 12,999 रुपये चुकाने होंगे।