शाओमी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने रेडमी नोट 5 को पेश कर दिया है। वहीं इस इवेंट में कपंनी ने सरप्राइज भी दिया है। रेडमी नोट 5 के साथ रेडमी नोट 5 प्रो को उतारा है जो कहीं ज्यादा तकतवर और स्मार्ट है। भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है और यह सेल के लिए आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और मी इंडिया स्टोर पर उपलब्ध है। भारत में सबसे पहले इस डिवाइस को लॉन्च किया गया है ऐसे में हर कोई फोन के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। आगे हमने इस फोन की पहली झलक पेश की है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। रेडमी नोट 4 की अपेक्षा यह काफी स्लिम है ऐसे में ऐज पूरे कर्व नहीं लगते। मुख्य पैनल में स्क्रीन के उपर स्पीकर के पास एक ओर कैमरा और दूसरी तरफ सेंसर के साथ फ्रंट फ्लैश है। वहीं नीचे का भाग पूरी तरह खाली है। यहां कोई भी कंट्रोल बटन नहीं है।
पिछले पैनल में एक उपर की ओर आईफोन स्टाइल में डुअल कैमरा दिखाई देगा। वहीं बीच में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कैमरा बॉडी से काफी उपर उभरा हुआ है ऐसे में स्क्रैच लगने का खतरा हमेशा बना रहेगा।
सिम स्लॉट बाईं तरफ है जबकि दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। निचले पैनल में 3.5एमएम आॅडियो जैक, माइक्रो यूएसबी और लाउडस्पीकर दिया गया है जबकि उपर की ओर न्वाइस कैंसलेशन और आईआर ब्लास्टर उपलब्ध है। आईआर ब्लास्टर के माध्यम से आप टीवी, एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।
फोन का डिजाइन शॉलिड है और आपको पसंद आएगा। हालांकि मैटल पैनल काफी चिकना ऐसे में हमेशा हाथ से फिसलने का डर रहेगा।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99—इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है। डिसप्ले बहुत अच्छा है और टच रिस्पॉन्स भी बहुत शानदार है। धूप में भी फिलहाल हमें कोई समस्या नहीं मिली। हालांकि हमने कुछ देर ही इसका उपयोग किया है ऐसे में बहुत कुछ बता नहीं सकते।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह विश्व का पहला फोन है जिसे इस चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में आपको 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो 509 जीपीयू दिया गया है।
यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है। हालांकि दोनों मॉडल में आपको 64जीबी की मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। हालांकि दूसरा स्लॉट हाइब्रीड है जहां आप सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो फिलहाल तो बहुत कुछ नहीं कह सकते लेकिन शुरुआत में काफी स्मूथ काम कर रहा है।
यह फोन मीयूआई 9.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। यह ओएस थोड़ा पुराना कहा जाएगा। फोन में भी बाएं से दाएं स्क्रीन स्वाइप करने पर आपको एक स्क्रीन मिलेगा जिसे कंपनी ने ऐप वॉल्ट नाम दिया है। जहां आप जरूरी के फीचर्स रख सकते हैं जिन्हें जिसे क्विक ऐक्सेस कर सकते हैं। वहीं आईकॉन पहले से थोड़े फ्लैट हो गए हैं जिस कारण यह ज्यादा साफ सुथरा दिखाई देता है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को डुअल कैमरे से लैस किया है। फोन में 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको बोके इफेक्ट जिसे पोर्टेट मोड या ब्लर बैकग्राउंड कहते हैं मिलेगा। इसके अलावा प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं इसका सेल्फी कैमरा भी शानदार हो गया है। कंपनी ने पहली बार 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरे के साथ भी बोके इफेक्ट दिया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी दिया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गइ है। हालांकि कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने फास्ट चार्जिंग नहीं दिया है।
भारतीय बाजार में रेडमी नोट 5 प्रो 4जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत … रुपये है। वहीं 6जीबी रैम वाले मॉडल के लिए आपको … रुपये चुकाने होंगे।
फोटो क्रेडिट: राज राउत