शाओमी ने नए साल में एक बार फिर अपने दूसरे स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। अगर आप भी शाओमी फैन हैं और नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप रेडमी नोट 5 प्रो को खरीद सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत में 2,000 रुपए तक कम किए हैं।
डिवाइस के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज की कीमत में कटौती की गई है। इससे पहले कंपनी ने एंडरॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मी ए2 की कीमत में भी 3,000 रुपए की कटौती की थी।
शाओमी इंडिया के एमडी और ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में कटौती की जानकारी दी है। इतना ही नहीं मनु कुमार जैन ने कटौती के साथ ही बताया है कि कंपनी ने अब तक रेडमी नोट 5 सीरीज के अंदर 1 करोड़ स्मार्टफोन्स को सेल करने का किर्तीमान हासिल कर लिया है। इसके अलावा ट्विट में इस बात का हिंट मिल है कि कंपनी आने वाले समय में ऐसे ही 3 और नई डील्स को पेश कर सकती है।
Mi fans! Here’s the special announcement: #RedmiNote5Pro gets a whopping up to ₹4000 off, an offer you surely can’t refuse! 🤩
RT & give me #High5 if you’ve been waiting for this sweet deal! 👊 3 more to go!
PS: 1 Cr #RedmiNote5 series have been sold! Thanks for the love ♥️ pic.twitter.com/uqKEShEoyn
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 8, 2019
ये होगी रेडमी नोट 5 प्रो की नई कीमत
रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन, कुछ महीने पहले ट्रैक्स स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के कारण डिवाइस की कीमत में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी कर 14,999 रुपए में इसे सेल किया जा रहा था। हालांकि, अब इस कटौती के बाद डिवाइस 12,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 15,999 रुपए में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत में अब 2,000 रुपए की कटौती की गई है। अब यह वेरिएंट 13,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
शाओमी ने 3,000 रुपए कम की मी ए2 की कीमत, ये है नया प्राइस
अगर बात करें स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.99-इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का ऑटाकोर प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है इस फोन में 12-मेगापिक्सल+5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। वहीं पाावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस किया है।
हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें