शाओमी ने वेलेंटाईन के मौके पर अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देते हुए भारत में रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इन दोनों फोंस के साथ ही कंपनी ने इसी दौरान देश में अपने स्मार्टटीवी की शुरूआत करते हुए मी एलईडी टीवी 4 (55) भी भारतीय बाजार में उतारा था। शाओमी के स्मार्ट टीवी के साथ ही रेडमी नोट 5 प्रो ने भी लॉन्च के साथ ही सेल के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब शाओमी की ओर से ऐसी खबर आई है जो शाओमी फैन्स को झटका दे सकती है। कंपनी ने रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) की कीमतों में ईजाफा कर दिया है।
शाओमी की ओर से भारत में रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) के दाम बढ़ा दिए गए हैं। शाओमी की ओर से रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में 1,000 रुपये तथा मी एलईडी टीवी 4 (55) की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। शाओमी इंडिया के इस बड़े फैसले के बाद आने वाली 1 मई से 13,999 रुपये की कीमत वाला रेडमी नोट 5 प्रो अब 14,999 रुपये में मिला करेगा। वहीं 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ मी एलईडी टीवी 4 (55) अब 44,999 रुपये में बिकेगा।
Mi fans! In order to ramp up supply for #RedmiNote5Pro & #MiTV4 (55), we're marginally increasing the prices. This is because of the recent changes in PCBA import taxes & INR depreciation.
This will help us bring more units to all of you!
Read more: https://t.co/T6aykphV0q pic.twitter.com/3NrgS4sxFd
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) April 30, 2018
गौरतलब है कि 1,000 रुपये की वृद्धि रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट में ही की गई है। शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन के मुताबिक शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) में दाम बढ़ोतरी की मुख्य वजह इंपोर्ट ड्यूटी में हुई वृद्धि है।
आज है नोकिया 8 सिरोको और नोकिया 7 प्लस की पहली सेल, जानें सभी आॅफर्स, कीमत तथा कहां से खरीदें
मनु जैन का कहना है कि शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) की डिमांड देश में बहुत ज्यादा है। और सभी कन्यूमर्स की डिमांड पूरी करने यानि प्रर्याप्त मात्रा में रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए कंपनी पीसीबीए जैसे कुछ पार्ट्स दूसरे देश से खरीद रही है। और बाहर देश के ये पार्ट्स आयात करने के लिए कंपनी को अतिरिक्त कर चुकाना पड़ रहा है।
आयात हुए सामान पर चुकाए गए कर की भरपाई करने के लिए ही शाओमी ने अपने इस दो प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) दोनों ही शाओमी के ऐसे डिवाईस हैं जो देश में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।
शाओमी रेडमी एस2 की लाइव इमेज लीक, यही है शाओमी का सस्ता डुअल कैमरे वाला फोन
इन दोनों प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ जाने से यह बात तो साफ है कि रेडमी नोट 5 प्रो और मी एलईडी टीवी 4 (55) की मात्रा देश में बढ़ जाएगी और अधिक लोग यह स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी पा सकेंगे। लेकिन वहीं दूसरी ओर मेक इन इंडिया कह कर देश के नागरिकों तक यह डिवाईस पहॅुंचाना और हिट हो जाने के बाद बाहर के पार्ट्स लाकर कीमत बढ़ा कर बेचना शाओमी फैन्स को कितना भाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस मुद्दे पर आप भी अपनी राय दें।