कुछ दिन पहले ही हमने खबर दी थी कि शाओमी रेडमी सीरीज का एक फोन भारत में पेश करने वाला है। आशा की जा रही थी कि कंपनी रेडमी 5 सीरीज को पेश कर सकती है। वहीं आज कंपनी ने मीडिया इंनवाइट पेश कर दिया है। 14 फरवरी को यह फोन भारत में लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इनवाइट में फोन का नाम नहीं लिया है लेकिन बड़े शब्दों में 5 लिखा हुआ है। ऐसे में आशा किया जा रहा है कि कंपनी रेडमी नोट 5 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि 5 का आशय रेडमी 5 प्लस से भी लगाया जा सकता लेकिन खास बात यह कही जा सकती है इनवाइट में 5 दो बार हैं जो आपको दोहरे कैमरे की ओर इशारा करता है।
शाओमी रेडमी 5 में बेज़ल लेस डिसप्ले है जबकि रेडमी नोट 5 के जो भी लीक्स आए हैं उनमें बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ दोहरे कैमरे का जिक्र किया गया है। ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि कंपनी डुअल कैमरे के साथ रेडमी नोट 5 को पेश कर सकती है।
हालांकि अक्सर देखा जाता है कि कंपनी पहले चीन में फोन लॉन्च करती है फिर भारत में फोन लेकर आती है लेकिन पिछले साल कुछ ऐसे फोन थे जिन्हें जिन्हें पहले भारत में लॉन्च किया गया। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि कंपनी रेडमी नोट 5 को पहले भारत में लॉन्च कर भारतीय यूजर्स को वैलेंटाइंस डे का तोहफा दे सकती है।
शाओमी रेडमी नोट 5 को लेकर अब तक कई लीक आ चुके हैं जिसके अनुसार आगे हमनें फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। खबर के अनुसार इस फोन में 5.99—इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। कंपनी इसे बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है।
इस फोन को मी यूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 पर पेश किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 5 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 3जीबी और 4जीबी की रैम मैमोरी हो सकती है। इसके साथ ही 32जीबी और 64जीबी की मैमोरी देखने को मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16—मेगापिक्सल + 8—मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही 8—मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में आपको बैक पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।