शाओमी ने पिछले महीने ही अपने रेडमी ब्रांड के तहत पहला 48-मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 लॉन्च किया था। चर्चा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर देगी। रेडमी नोट 7 का इंतजार इंडिया में बेसब्री से किया जा रहा है। लेकिन रेडमी नोट 7 के इंडिया लॉन्च से पहले ही एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कर शाओमी फैन्स में रेडमी नोट 7 का इंतजार और भी अधिक हो जाएगा। शाओमी ने बताया है कि कंपनी ने एक महीने के भीतर ही रेडमी नोट 7 की 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दी है।
शाओमी रेडमी नोट 7 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन 15 जनवरी को अपनी पहली फ्लैश सेल में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। फोन को सेल पर गए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है परंतु शाओमी ने आधिकारिक घोषणा कर बताया है कि चीन में एक माह के भीतर ही रेडमी नोट 7 की 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक गई है। हैरानी की बात है कि यह फोन सिर्फ फ्लैश सेल के माध्यम से ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। आपको बता दें कि रेडमी नोट 7 अपनी पहली सेल में ही मात्र 8 मिनट के भीतर ही सोल्ड आउट हो गया था।
Amazing! Total shipments of the #RedmiNote7 have already exceeded one million units in Mainland China alone in less than a month since it went on sale on January 15. Will you be getting a #RedmiNote7 when it comes to your region? pic.twitter.com/SDrJaUaf7G
— Mi (@xiaomi) February 12, 2019
रेडमी नोट 7 की बात करें तो यह शाओमी रेडमी सीरीज़ का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 48-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। रेडमी नोट 7 को कपंनी द्वारा ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। इस फोन में 6.3-इंच की डिसप्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। फ्रंट और बैक दोनों में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है।
रेडमी नोट 7 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 आर्चपर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्स्ल का दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। शाओमी रेडमी नोट 7 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 4जी वोएलटीई है। कंपनी ने वाईफाई ब्लूटूथ भी दिया है। वहीं जीपीएस सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और फेस अनलॉक सपोर्ट भी है। रेडमी नोट 7 में फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
साल 2018 में भारतीयों ने खरीदें 1423 लाख स्मार्टफोन ( 14,23,00,000 ) , शाओमी ने फिर किया टॉप
कीमत की बात करें तो चीन में रेडमी नोट 7 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 999 युआन (तकरीबन 10,000 रूपये) में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (तकरीबन 12,000 रूपये) तथा 6जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (तकरीबन 15,000 रूपये) रखी गई है।