Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में Redmi Note 7S को पेश किया है। यह फोन फरवरी में लॉन्च Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के बीच का डिवाइस है। कंपनी ने इसे 2 मॉडल में पेश किया है जहां इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वहीं दूसरे मॉडल के लिए 12,999 रुपये का प्राइस निर्धारित किया गया है। फोन के स्पेसिफिकेशन तो अच्छे हैं ही, साथ ही, कंपनी ने इसे दमदार कैमरा फीचर के साथ पेश किया है। ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि इस बजट में Redmi Note 7 लेना बेस्ट या थोड़े पैसे लगाकर Redmi Note 7s ही ले लें। लॉन्च के साथ ही यह फोन हमारे पास उपलब्ध हुआ। ऐसे में हमनें रिव्यू तो अभी नहीं किया है लेकिन इसकी पहली झलक पेश की है जिससे कि इस फोन के बारे में आप बहुत कुछ अनुमान लगा लेंगे।
डिजाइन
Xiaomi Redmi Note 7S की बॉडी ग्लास की बनी है जो काफी चमकदार है। यह फोन देखने में काफी स्मार्ट है लेकिन ऐसा नहीं है कि डिजाइन यूनिक है। काफी हद तक यह शाओमी के दूसरे फोन की तरह ही लगता है। खास कर Redmi Note 7 Pro के समान है। फ्रंट और बैक दोनों में आपको यह Redmi Note 7 Pro की लगेगा। हालांकि डिजाइन कॉम्पैक्ट है और क्वालिटी अच्छी। हां चमकदार बॉडी की वजह से उंग्लियों निशान काफी ज्यादा लग रहे थे। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A70 रिव्यू: बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा इस फोन को बनाते हैं बड़ा
डिसप्ले
Redmi Note 7S को कपंनी ने 6.3-इंच की फुलएचडी+ के साथ पेश किया है। फोन में आपको 19:9 आसपेक्ट रेशियो नॉच स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे वाटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। डिसप्ले क्वालिटी अच्छी है और टच अहसास भी बेहतर है। इसे भी पढ़ें: Google Pixel 3a और Pixel 3a XL Review : कमाल का कैमरा और स्मूथ यूआई लेकिन थोड़ा महंगा
ऑपरेटिंग सिस्टम
यह फोन Android Operating System 9 Pie पर कार्य करता है। इसके साथ ही आपको मीयूआई 10.3 की लेयरिंग देखने को मिलेगी जो कि इसे साधारण एंडरॉयड फोन से थोड़ा अलग बनाता है। हालांकि उपयोग में दूसरे मी फोन के समान ही है। इसमें होम स्क्रीन पर ही आपको मेन्यू मिलेगा जिसे आप स्वाइप कर देख सकते हैं। फोन में पॉकेट मोड और इरेज टू वेकअप जैसे अच्छे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं इसमें स्क्रीन कॉन्ट्रास्ट अडजस्ट और मी स्टोर जैसे कुछ दूसरे ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। इसे भी पढे़ं: Samsung Galaxy S10 रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन और शानदार कैमरा लेकिन बैटरी करती है परेशान
हार्डवेयर
Redmi Note 7S को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया है। इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। यह फोन 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में उपलब्ध है। दोनों मॉडल के साथ मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। प्राइस के हिसाब से स्पेसिफिकेशन बहुत शानदार कहे जाएंगे।
कैमरा
शाओमी रेडमी 7एस का कैमरा बहुत दमदार है। बल्कि आप कह सकते हैं कि अपने प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट है। इस फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ आपको एचडीआर, लो लाइट और बोके इफेक्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
सेल्फी की ओर जाते हैं तो इस फोन में आपको 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। कैमरे के साथ ब्यूूटी मोड और बोके इफेक्ट जैसे आप्शन मिलेंगे।
कनेक्टिविटी
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में डुअल सिम सपोर्ट है। यहां थोड़ी कमी कही जाएगी। फोन में दो ही स्लॉट हैं जहां आप किसी दूसरे स्लॉट में सिम या फिर कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। डाटा व कॉलिंग के लिए 4जी के साथ वोएलटीई है। वहीं वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिया गया है। कंपनी ने इसे माइक्रो यूएसबी टाइप-सी के साथ पेश किया है। वहीं फोन में आईआर ब्लास्टर मिलेगा जिससे कि आप घर में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।
सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाय है। वहीं आप फेस अनलॉक का भी उपयोग कर सकते हैं।
पावर बैकअप
यह फोन 4,000एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। वहीं क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट भी है। हालांकि बता दूं कि सेल्स पैक के साथ फास्ट चार्जर नहीं दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
Redmi Note 7S के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरे की कीमत 10,999 रुपए और 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। यह फोन 23 मई से सेल के लिए ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखें तो फोन बहुत अच्छा है। हां सवाल जरूर है कि क्या रेडमी नोट 7 को छोड़कर रेडमी 7एस लेना बेहतर होगा तो मेरे हिसाब से बिल्कुल बेहतर होगा। आपको लगभग 1,000 रुपये ज्यादा चुकाने हैं और दमदार कैमरा आपके पास होगा।