Xiaomi ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ब्रांड का पहला 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया था। ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ का यह पावरफुल फोन इंडिया से पहले अगस्त महीने में चीन में लॉन्च हो चुका था। Redmi Note 8 Pro के जो वेरिएंट चीन में लॉन्च हुए थे, वहीं वेरिएंट इंडियन मार्केट में भी उतारे गए थे। वहीं आज अपने इस फोन को और ताकतवर करते हुए Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro का एक और नया पेश कर दिया है। इस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Redmi Note 8 Pro का यह नया वेरिएंट कंपनी द्वारा फिलहाल चीनी बाजार में ही उतारा गया है। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 1899 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,300 रुपये के करीब है। चीनी में दस्तक देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह वेरिएंट भारतीय बाजार में भी एंट्री ले सकता है। वहीं फोन के मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन गामा ग्रीन, हॉलो वाईट और शेडो ब्लैक कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
डिजाईन व डिसप्ले
Redmi Note 8 Pro वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद है। तीन कैमरा सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जहां एक ही पंक्ति में है वहीं इस सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट और मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फोन की सुरक्षा के लिए Redmi Note 8 Pro के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
64 MP कैमरा
Redmi Note 8 Pro में 64-मेगापिक्सल वाला Samsung का GW1 सेंसर दिया है। GW1 सेंसर ISOCELL टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पिक्सल-टू-पिक्सल बैरियर बनाता है जो पिक्सल्स के बीच में लाइट को कम कर कलर रिप्रॉडक्शन को बेहतर करता है। 64-मेगापिक्सल का यह सेंसर (9248×6936) पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फोटो आउटपुट देता है। इतना ही नहीं इस सेंसर से 480-फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड पर स्लो-मोशन विडियो भी शूट किया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है जो 120डिग्री वाइड एंगल पर काम करता है। इसके साथ ही Redmi Note 8 Pro में 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 10x डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए Redmi Note 8 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ओएस व प्रोसेसर
Redmi Note 8 Pro को एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का नया चिपसेट हेलीयो जी90टी दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Redmi Note 8 Pro माली जी76 एमसी4 जीपीयू सपोर्ट करता है। फोन की प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाने के लिए जहां इसमें ‘मी टर्बो’ मौजूद है वहीं गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस फास्ट रखने के लिए Redmi Note 8 Pro को गेम टर्बों 2.0 तकनीक से लैस किया गया है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
Redmi Note 8 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ, डुअल सिम, डुअल 4जी, वाईफाई और यूएसबी टाईप सी के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं Redmi Note 8 Pro की बड़ी खासियत फोन में मौजूद Alexa सपोर्ट है जिसके जरिये फोन से ही स्मार्ट डिवाईसेज़ को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi Note 8 Pro 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4500एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है।