Xiaomi ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Redmi Note 8T को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। फोन के रिटेल बॉक्स के साथ ही Redmi Note 8T की रियल ईमेज भी इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। Xiaomi ने हालांकि अभी तक Redmi Note 8T को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी दी है। लेकिन Redmi Note 8T के लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन स्पेन की एक रिटेलस वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
Redmi Note 8T को स्पेनिश रिटेलर वेबसाइट पावर प्लेनेट ऑनलाईन पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर Redmi Note 8T स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट है जिसकी कीमत 199.94 यूरो लिखी गई है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 15,799 रुपये के करीब है। वेबसाइट पर Redmi Note 8T को ग्रे कलर में दिखाया गया है। बता दें कि यह शॉपिंग साइट खरीद पर डिस्काउंट का कूपन लगाने के बाद Redmi Note 8T को 179 यूरो यानि तकरीबन 14,000 रुपये में भी बेचा जा रहा है।
Redmi Note 8T
Xiaomi Redmi Note 8T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को 6.3 इंच की फुलएचडी+ डॉटनॉच डिसप्ले पर लॉन्च करेगी तथा Redmi Note 8T के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। रेडमी नोट सीरीज़ का यह आगामी स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 14 नवंबर को लॉन्च होगा 108 MP पेंटा कैमरे वाला Xiaomi Mi Note 10
सामने आई जानकारी के अनुसार Redmi Note 8T के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो एआई तकनीक से लैस होगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर दिए जाएंगे। इस क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में अल्ट्रा वाइड एंगल और डेफ्थ सेंसर के साथ एक मैक्रो लेंस मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Redmi Note 8T को शॉपिंग साइट पर 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज पर दिखाया गया है। लेकिन उम्मीद है कि ग्लोबल मंच पर यह फोन एक से ज्यादा वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। वहीं Redmi Note 8T में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें : Realme 6 का रिटेल बॉक्स आया सामने, 5 रियर कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च
Redmi Note 8T में बैटरी चार्ज के लिए यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया जाएगा वहीं साथ ही Redmi Note 8T में एनएफसी सपोर्ट देखने को मिलेगा। Xiaomi ने अभी तक Redmi Note 8T की लॉन्च डेट घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर बाजार में लॉन्च हो जाएगा।