Xiaomi ने अप्रैल महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को उतारा गया था। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स पहले ही भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं वहीं अब खबर आ रही है कि बेहद जल्द शाओमी रेडमी नोट 9 भी इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह फोन 20 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 9 के लॉन्च की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है बल्कि टेक वेबसाइट एमएसपी ने अपनी रिपोर्ट के दावा किया है कि यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने रिपोर्ट पब्लिश की है कि रेडमी नोट 9 जुलाई के तीसरे सप्ताह में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा और यह तारीख 20 जुलाई की हो सकती है। गौरतलब है कि Redmi Note 9 इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन तो है ही वहीं साथ ही रेडमी नोट 9 को दुनिया का पहला जी85 चिपसेट पर चलने वाले फोन का खिताब भी मिला हुआ है।
Redmi Note 9
रेडमी नोट 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यूजर्स की बेहतरी के लिए शाओमी ने फोन डिसप्ले को रिडिंग मोड 2.0 और सनलाईट मोड से लैस किया है।
Xiaomi की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 9 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ रेडमी नोट 9 से पहले तक कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ था ऐसे में Redmi Note 9 दुनिया का पहला फोन है जो हीलियो जी85 चिपसेट पर काम करता है।
यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी वाला Realme C11 होने वाला है इंडिया में लॉन्च, कीमत होगी 8,000 से कम
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi Note 9 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi Note 9 रियल डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 9 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5020एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 199 यूएसडी ( तकरीबन 15,000 रुपये ) और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 249 यूएसडी ( तकरीबन 18,000 रुपये ) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।