पिछले महीने ही शाओमी के को-फाउंडर लिन बिन ने एक पोस्ट चीनी सोशल मीडिया पर शेयर किया थाजिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि कंपनी जल्द ही 48एमपी कैमरे वाला फोन लॉन्च करने वाला है। हालांकि उसके बाद इसके बारे में कोई ज्यादा लीक नहीं आया। परंतु आज कंपनी ने अधिकारिक रुप से इस फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया। कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 जनवरी को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सप्ष्ट रूप से 4800 देखा जा सकता है। इससे आशा किया जा सकता है कि शाओमी द्वारा 48-एमपी कैमरे वाल फोन लॉन्च किया जाएगा।
इस पोस्टर के साथ ही कंपनी ने एक मैसेज भी शेयर किया है जो यूजर्स को और भी चौंका सकता है। कंपनी ने मैसेज शेयर किया है कि अब रेडमी एक अलग ब्रांड होगा। अर्थात कंपनी शाओमी से रेडमी ब्रांड को अलग कर रही है। हालांकि कंपनी द्वारा अब तक अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया गया है कि शाओमी और रेडमी ब्रांड में किस तरह के फोंस होंगे। परंतु उम्मीद की जा सकती है कि शाओमी में रेडमी ब्रांड में एंट्री लेवल फोन होंगे जबकि उंचे रेंज के फोन कंपनी शाओमी ब्रांड में लॉन्च करेगी।
जहां तक 48एमपी कैमरे वाले फोन की बात है तो अब तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार इस फोन का नाम रेडमी प्रो 2 होगा। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन कुछ लीक सामने आए हैं जिनमें छोटी-मोटी जानकारियां उपलब्ध हैं। हाल में आई एक लीक के अनुसार रेडमी 2 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
शाओमी के सस्ते एलईडी टीवी की कीमत हुई 2,000 रुपए कम, जानें क्या है नया प्राइस
वहीं लीक में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि इस इस फोन को कंपनी पंच होल डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। वहीं फोन में आपको डुअल एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा।
रेडमी प्रो 2 को लेकर कहा जा रहा है कि शाओमी इस फोन को 20,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि रेडमी सीरीज़ में शाओमी ने अभी तक इस प्राइस रेंज को नहीं छूआ है। शाओमी के सभी रेडमी फोन मीड बजट में ही लॉन्च हुए हैं। बहरहाल रेडमी प्रो 2 को लेकर जब तक शाओमी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दे देती तब तक सामने आ रही फोन की खबरों को महज़ एक लीक ही माना जा रहा है।