इंंडियन टेक बाजार में नंबर वन की पॉजीशन हासिल कर चुकी शाओमी अब देश में अपना नया सब ब्रांड लाने वाली है। शाओमी इस बात की घोषणा पहले ही कर चुकी है कि कंपनी देश में अपने सब-ब्रांड को पोको इंडिया को नाम से शुरू करेगा और इस ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन पोको एफ1 होगा। वहीं आज शाओमी के इस सब-ब्रांड पोको इंडिया ने पहले स्मार्टफोन पोको एफ1 की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। पोको इंडिया ने बता दिया है कि कंपनी आने वाली 22 अगस्त को देश में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
पोको इंडिया ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये पोको एफ1 के लॉन्च की जानकारी दी है। पोको इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि कंपनी आने वाली 22 अगस्त को देश में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस ईवेंट का आयोजन राजधानी दिल्ली में होगा और ईवेंट के मंच से कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पोको एफ1 लॉन्च करेगी। पोको इंडिया ने इस ईवेंट पोस्ट में पोको एफ1 को ‘मास्टर आॅफ स्पीड’ कहा है। पोको एफ1 की सबसे बड़ी खास बात यही है कि यह शाओमी के सब-ब्रांड पोको इंडिया के तहत भारत में कदम रखेगा।
More than peak performance, more than speed – the best of smartphone innovation is almost here. Brace yourself for the #MasterOfSpeed. See you on August 22, 2018. #POCOF1 pic.twitter.com/Uwt0ZcB26N
— POCO India (@IndiaPOCO) August 13, 2018
पोको एफ1 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है तथा इसमें 416पीपीआई सपोर्ट वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी। पता चला है कि शाओमी के सब-ब्रांड का यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9 पर बना है जिसके साथ 2.8गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू देखने को मिलेगा।
शाओमी पोको एफ1 को 6जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
लीक के अनुसार फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोएलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर मौजूद होगा तथा पावर बैकअप के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। बहरहाल शाओमी के सब-ब्रांड पोको इंडिया के इस पहले स्मार्टफोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 22 अगस्त का इंतजार किया जा रहा है।