Xiaomi को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही Mi 9 सीरीज़ के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। अब तक इस सीरीज के अंदर कंपनी Mi 9, Mi 9 SE और Mi 9 Transparent Edition को पेश कर चुकी है। वहीं, शाओमी ने अब ट्वीट कर एक तस्वीर को साझा किया जिसमें फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे और ग्रेडिएंट फिनिश की झलक दिखाई दी है। वहीं, इस ट्विटर में कंपनी ने यूजर्स को आगामी स्मार्टफोन के नाम का अंदाजा लगाने के लिए कहा गया है।
हालांकि, कंपनी ने Mi 9 सीरीज़ के अंतर्गत उतारे जाने वाले इस नए के नाम और किसी दूसरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन का नाम Mi 9T हो सकता है। इसे भी पढ़ें: एक लग्जरी कार जितनी है शाओमी के इस लिमिटेड एडिशन फोन की कीमत, क्या आप खरीदेंगे
K, I or T…Which letter would you choose for the newest member of our Mi9 family? why? #PopUpInStyle pic.twitter.com/Ks5xokWrUG
— Xiaomi #5GIsHere (@Xiaomi) May 29, 2019
बता दें कि Mi 9T को कुछ समय पहले थाइलैंड और ताइवान में सर्टिफिकेशन मिला था जो इस बात का संकेत दे रहा था कि Mi 9T को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीद इस बात की भी है कि अपकमिंग फोन का नाम Xiaomi MiK या फिर Xiaomi Mi 9I भी हो सकता है। वहीं, खबर इस बात की भी है कि हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi K20 को कुछ विदेशी मार्केट में Mi 9T नाम से उतारा जा सकता है लेकिन रेडमी के20 का डिज़ाइन अपकमिंग Xiaomi Mi 9 सीरीज़ के फोन से अलग लग रहा है।
बता दें कि Xiaomi Mi 9T को हाल ही में थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर फोन को M1903F10G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। मॉडल नंबर के साथ ही शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन का कोडनेम भी बताया गया जो ‘मी 9टी’ है। NBTC पर हालांकि Xiaomi Mi 9T की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई भी सूचना नहीं मिली है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि शाओमी जल्द ही अपनी मी 9 सीरीज़ को ग्लोबल बाजार में लाने वाली है और इस सीरीज़ के ग्लोबल वेरिएंट को Mi 9T नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: देखें शाओमी रेडमी नोट 7एस की पहली झलक: शानदार स्टाइल और दमदार कैमरा
Xiaomi Mi 9
शाओमी मी 9 की बात करें तो यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर लॉन्च किया गया था। एह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के सबसे एडवांस यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 पर कार्य करता है। स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होने के चलते Xiaomi Mi 9 बेहद फास्ट और लैग फ्री प्रोसेसिंग करने में सक्षम है।