पिछले दो सालों में चीनी कंपनी शाओमी ने देश में अपना विस्तार बेहद ही तेजी से किया है। स्मार्टफोन बाजार में अपने सस्ते और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के चलते शाओमी कई सालों के बाजार में शीर्ष पर विराजमान सैमसंग का भी ताज छीन चुकी है। भारत में 1 अरब डॉलर से भी अधिक का राजस्व पा चुकी शाओमी अभी देश में लंबी पारी खेलने वाली है। इसी संदर्भ में शाओमी इंडिया हैड मनु जैन ने कंपनी की योजनाओं का खुलासा किया है।
शाओमी ग्लोबल वाईस प्रेजीडेंट और शाओमी इंडिया हैड मनु कुमार जैन ने लाईव मिंट से हुई बातचीत में कंपनी की कुछ अहम बातों की जानकारी दी है। मनु जैन ने बताया है कि शाओमी साल 2018 में अपने 6 नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही इस साल 100 मी होम देश में लाने की दिशा में भी कंपनी प्रयासरत है।
बकौल मनु जैन, शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य स्मार्ट प्रोडक्ट्स का बाजार भी देश में बढ़ाना चाहती है। गौरतलब है कि पिछले माह ही शाओमी ने अपनी स्मार्ट टीवी की शुरूआत भारत में की थी, जिसने इंडियन स्मार्ट टीवी बाजार में बेहद कम कीमत पर एडवांस फीचर्स से लैस स्मार्ट टेलीविज़न पेश कर अन्य कंपनियों को चुनौती दी है।
शाओमी के 22 स्मार्टफोन होंगे नए मीयूआई 9 से अपडेट, क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में देखें
मनु जैन ने बताया है कि शाओमी के पास स्मार्ट स्कूट, स्मार्ट वॉटर प्यूरिफायर, स्मार्ट कूकर, स्मार्ट शूज़ जैसे कई प्रोडक्ट्स है जो इंडियन मार्केट में लाए जा सकते हैं। शाओमी का लक्ष्य भारत में 2 अरब डॉलर का रेवन्यू पाना है और कंपनी पॉंच सालों में तकरीबन 100 स्टार्टअप्स में 1 अरब डॉलर तक का निवेश करने को तैयार है।