एंडरॉयड स्मार्टफोन की जान फोन के प्रोसेसर व चिपसेट में ही होती है। चिपसेट बनाने वाली दिग्गज़ कंपनी क्वालकॉम के चिपसेट लो बजट फोन से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईसेज़ में देखने को मिलते हैं। क्वालकॉम ने कल ही इंटरनेशनल ईवेंट के जरिये कंपनी के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 675 की जानकारी दी है। इस घोषणा के कुछ ही घंटो बाद इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी शाओमी ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए अनाउंसमेंट कर दी है कि आने वाली दिनों में शाओमी इंडिया क्वालकॉम के इसी लेटेस्ट चिपसेट से लैस एक नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करने वाली है।
शाओमी ने हालांकि अभी तक फोन के नाम और इसकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि जल्द क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से लैस शाओमी का नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में कदम रखेगा। आपको बता दें कि पिछली तिमाही में शाओमी ने अकेले 27 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ देश के बाजार में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। इस तादाद में स्मार्टफोन बेचने के साथ ही शाओमी एक बार फिर सैमसंग व अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।
Met Cristiano @cristianoamon, Qualcomm's Global President, during #4G5Gsummit. @Qualcomm & @Xiaomi have been great partners.
Qualcomm announced a new SoC: #Snapdragon675, which will come to devices next year. #Xiaomi will launch a new device with this incredible chipset. 🤝 pic.twitter.com/WhMABcfUlx
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 23, 2018
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट की बात करें तो यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट से अधिक एडवांस होगा तथा स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट वाले स्मार्टफोन से कम रेंज में सेल में मार्केट में लॉन्च होगा। स्नैपड्रैगन 675 15एनएम नोड तकनीक पर बनेगा जो फोन के कैमरा को अधिक पावरफुल तो बनाएगा ही तथा साथ ही फोन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ज्यादा शार्प व स्मार्ट करेगा।
इंडियन स्मार्टफोन बाजार ने किया इतिहास का सबसे बड़ा व्यापार, शाओमी फिर बना देश का नंबर वन ब्रांड!
शाओमी फोन के स्नैपड्रैगन 675 से लैस होने पर उसके गेम को अधिक स्मूथ तरीके से खेला जा सकेगा तथा इंटरनेट वेब ब्राउजिंग भी 35 प्रतिशत तक अधिक फास्ट हो जाएगी। स्नैपड्रैगन 675 में आॅक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जो 4 जेनरेशन के कोरयो 460 सीपीयू के साथ काम करेगा। इस प्रोसेसर के दो कोर कोर्टेक्स ए76 बेस्ड होंगे जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेंगे। वहीं अन्य 6 कोर कोर्टेक्स ए55 चिप आधारित होंगे जो 1.7गीगाहर्ट्ज़ स्पीड पर रन करेंगे।
एक्सक्लूसिव: 4 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग का 4 कैमरे वाला फोन गैलेकसी ए9
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 में 6 जेनरेशन का हेक्सागॉन 685 आईएसपी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि यह तकनीक फोन के कैमरा को प्रभावित करती है। शाओमी फोन में इस तकनीक के होने पर हाई रेज्ल्यूशन की डेफ्थ सेंसिंग प्राप्त होगी तथा साथ ही फोन का पोर्टरेट मोड और लो लाईट मोड बेहद ही शानदार काम करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस तकनीक के होने के स्मार्टफोन 5एक्स ज़ूम तक की क्षमता से फोटो खींच पाएगा।