स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी कंपनियों को पछाड़ने के बाद Xiaomi जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में कब्जा जमाने की तैयारी में लगी हुई है। कुछ समय पहले ही खबर सामने आई थी कि शाओमी ने चीन में ऑफिशियलमी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं, अब शाओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पुष्टि की है कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन शुरू करेगी। रॉयटर्स की खबर के अनुसार Xiaomi के सीईओ लेई जून ने मंगलवार को कहा कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता 2024 की पहली छमाही में अपनी कारों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगा। जून ने एक निवेशक कार्यक्रम के दौरान Xiaomi की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
Xiaomi Electric Car
Xiaomi के अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग डिपार्टेमेंट के डायरेक्टर ज़ैंग ज़ियुआन ने भी अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट इस बात की जानकारी को शेयर किया है। कंपनी के नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिवीजन के लिए अगले प्रमुख लक्ष्य को चिह्नित करती है, जिसे Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में औपचारिक रूप से घोषित किया था। पुष्टि के बाद Xiaomi के शेयरों में करीब 5.4 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसे भी पढ़ें: 1200km की रेंज के साथ इस कंपनी ने पेश की Electric Car, दो घंटे में होगी फुल चार्ज
इस साल मार्च महीने में बीजिंग में इलेक्ट्रिक कार बिज़नेस में एंट्री करने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने अगले दस सालों में क़रीब दस बिलियन डॉलर इनवेस्ट करने का भी ऐलान किया है। Xiaomi का कहना है कि उसकी इलेक्ट्रिक व्हीहकल टीम ने पिछले पांच महीनों में “यूज़र्स काफी ज्यादा रिसर्च’’ किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है शाओमी ने ईवी प्रोडक्ट डेफिनेशन और टीम फ़ार्मेशन के साथ इंडस्ट्री पार्टनर्स का भी दौरान किया है। शाओमी ने फ़िलहाल अभी तक अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा नहीं उठाया है। इसे भी पढ़ें: देखें India की पहली Electric Car, 1993 में हुई थी लॉन्च और नाम था Lovebird, भारतीय कंपनी ने ही किया था निर्माण
लेटेस्ट वीडियो : Redmi Smart TV 43 Overview
इससे पहले शाओमी ने कुछ दिनों पहले ऑटोनॉमस ड्राइविंग फर्म Deepmotion का करीब 77.37 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया था। माना जा रहा है कि शाओमी ने यह अधिग्रहण अपने इलेट्रिक व्हीकल बिजनेस की टेक्नोलॉजी आगे बढ़ाने के लिए किया है।