Xiaomi ने पेश किया अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन Mi 9, बिना कैमरे के ही खींची फोटो

Xiaomi को लेकर कल ही हमने एक खबर पब्लिश की थी जिसमें कंपनी के एक ऐसे पेटेंट का जिक्र किया गया था जो अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक पर बना था। इस पेटेंट के सामने आने से यह साफ हो गया था कि चीनी कंपनी शाओमी नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें फोन ​डिसप्ले के नीचे सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। अभी तक जहां इस खबर को लीक की तरह ही माना जा रहा था वहीं आज स्वयं Xiaomi ने अपने इस तकनीक से लैस स्मार्टफोन को सबसे सामने पेश भी कर दिया है।

Xiaomi ने आज यह खुलासा तो कर ही दिया है कि कंपनी अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले फोन पर काम कर रही है। वहीं साथ ही प्रोटेटाइप मॉडल को पेश कर अपनी तकनीक का प्रदर्शन भी कर दिया है। Xiaomi co-founder Lin Bin ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर इस स्मार्टफोन की वीडियो शेयर की है। यह वीडियो 14 सेकेंडी की है जिसमें इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक से लैस Mi 9 स्मार्टफोन के प्रोटेटाईप को दिखाया गया है।

वीडियो में एक यूजर ने हाथ में दो स्मार्टफोन ले रखे हैं। एक स्मार्टफोन जहां वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले वाला है वहीं दूसरे में फुलव्यू डिसप्ले दी गई है। यूजर दोनों स्मार्टफोंस को एक साथ अनलॉक करती है तथा कुछ देर बाद फुलव्यू डिसप्ले वाले फोन में कैमरा ऐप ओपन करती है। कैमरा ऐप में सेल्फी मोड एक्टिव होते ही, यूजर की फोटो डिसप्ले पर दिखाई देने लगती है और वह फोटो क्लिक कर लेती है। अद्भुत यह है कि सेल्फी की कमांड देने पर कोई भी पॉप-अप या स्लाईडर कैमरा या अन्य सेंसर नज़र नहीं आता है। Xiaomi Mi 9 के इस प्रोटोटाईप में यह फोटो डिसप्ले के नीचे छिपे सेल्फी कैमरे ने कैप्चर की थी।

अनूठी होगी तकनीक

पंच-होल डिसप्ले कैमरा तकनीक डिसप्ले पर कैमरा प्लेटमेंट की सबसे लेटेस्ट तकनीक है। इसमें फोन डिसप्ले पर छोटा सा छेद दिया जाता है और इस छेद में सेल्फी कैमरा फिट रहता है। लेकिन अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक इस तकनीक का एडवांस वर्ज़न होगी। जिस तरीके से स्मार्टफोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काम करते हैं ठीक उसी तरह से अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तकनीक भी काम करेगी। यानि फिंगरप्रिंट सेंसर की ही तरह यह सेल्फी कैमरा भी इनविजिबल अर्थात् अदृश्य रहेगा और बाहर से दिखाई नहीं देगा।

ऐसे करेगी काम

Xiaomi की इस तकनीक से लैस आगामी स्मार्टफोंस में सेल्फी कैमरा इनविज़िबल रहेगा। यह फोन दरअसल एक नहीं बल्कि दो डिसप्ले से लैस होगा। फोन डिसप्ले के नीचे ही एक ओर डिसप्ले होगी। नीचे वाली डिसप्ले पर ही सेल्फी कैमरा सेंसर फिट होगा। कैमरे के साथ-साथ इस डिसप्ले पर ​लाईट सेंसर ​भी दिया जाएगा। यह लाईट सेंसर दोनों डिसप्ले के साथ काम करेगा। तकनीक कुछ ऐसी होगी कि जैसे ही सेल्फी खींचने की कमांड दी जाएगी, नीचे वाली डिसप्ले पर मौजूद कैमरा सेसर काम करने लगेगा और फोटो कैप्चर करेगा। यह भी पढ़ें : Oppo ने दिखाया विश्व का पहला फोन जिसमें स्क्रीन के नीचे छुपा है कैमरा, देखें यह वीडियो

यह सेल्फी कैमरा डिसप्ले के नीचे से ही काम करेगा और डिसप्ले के बाहर से यूजर इसे नहीं देखा पांएगे। ​यह तकनीक काफी हद तक इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी ही होगी। ये फिंगरप्रिंट सेंसर भी डिसप्ले के नीचे फिट होते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देते। जब फिंगर​ को डिसप्ले पर टच किया जाता है तो नीचे मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर उस टच को रीड करते है तथा फोन अनलॉक करते हैं।

आपको बता दें कि आज Oppo ने भी अपने ट्वीट हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंपनी के इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले फोन को पेश कर दिया है। वीडियो शेयर करने के साथ ही कंपनी ने लिखा है ”वे लोग जो ​पूरी तरह से बेज़ल लेस फोन का अनुभव करना चाहते हैं वो हैरान होने के लिए तैयार हो जाएं।” वहीं नीचे लिखा है कि ”आप हमारी पहली अंडर डिसप्ले कैमरा तकनीा का अनुभव कर रहे हैं।” यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi K20 Pro आ रहा है इंडिया, OnePlus 7 Pro से होगी सीधी टक्कर

Xiaomi और OPPO द्वारा आज पेश दिखाए गए ये दोनों ही फोन प्रोटोटाइप मॉडल है। इन्हें अधिकारिक रूप से लॉन्च होने में अभी समय लग सकता है और उस वक्त तक कैमरा फीचर्स में कई नए बदलाव देखने को सकते हैं।

LEAVE A REPLY