#DeshKaSmartphone इस ट्वीट के साथ शाओमी इंडिया ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल मचा दी है। शाओमी 30 नवंबर को अपना यह नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करने जा रही है। अब तक जहां कंपनी की ओर से इस फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया था वहीं अब शाओमी ने अपने इस फोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से एक ओर यह तो साफ हो गया है कि शाओमी का नया फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्सूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं वेबसाइट पर इस फोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
शाओमी के इस फोन के ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की दो खासियत का जिक्र किया गया है, जिनमें लंबा बैटरी बैकअप और स्मूथ मल्टीटास्किंग शामिल है। गौरतलब है कि इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में संभावना जताई थी कि 30 नवंबर को शाओमी जो फोन भारत में लॉन्च करेगी वह स्मार्टफोन रेडमी 5ए हो सकता है। शाओमी ने पिछले माह अक्टूबर में रेडमी 5ए को चीनी बाजार में लॉन्च किया था जहां इसकी कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 6,000 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 5-इंच की एचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एमआईयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जिसके साथ यह 1.2गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है। इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
वनप्लस और शाओमी को टक्कर देने आ रहा है आॅनर 7एक्स, 5 दिसंबर को होगा लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डुअल सिम के साथ यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में यह फोन किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा तथा किस तारीख से यह फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।