Xiaomi जल्द ही अपना फ्लैगशिप Mi MIX 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी का यह स्मार्टफोन चीन में 10 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले शाओमी के इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले डिज़ाइन लीक हो गया है। शाओमी के इस स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन चीन के एक शॉपिंग सेंटर से बाहर आया है। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi Mix 4 का डिज़ाइन एक परमोशनल पोस्टर के जरिए सामने आया है। इस पोस्टर में शाओमी के फ्रंट और बैक का डिजाइन देखने को मिल रहा है। शाओमी का यह स्मार्टफोन इन डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च होना है। फोन के पोस्टर में फ्रंट साइड में पंच होल और किसी तरह की नॉच नहीं दिखाई दे रहा है। शाओमी इस स्मार्टफोन को पहले ही इन-डिस्प्ले कैमरा वाले कमर्शियल स्मार्टफोन के तौर पर ऑफिशियली टीज कर चुका है। कुछ दिनों पहले इस स्मार्टफोन का फ्रेम सामने आया था जिससे पता चला था कि इसमें सेल्फी कैमरा बीच में स्थित होगा।
Mi MIX 4 डिजाइन
Mi MIX 4 के पोस्टर से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कर्व डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी के इस स्मार्टफोन का डिजाइन पिछले कुछ सालों से मार्केट में लॉन्च हो रहे प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह होगा। हालांकि, नॉच और पंच होल कटआउट के बिना और पतले बैजल के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में कुछ अलग जरूर है। रूमर्स की माने तो इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67-इंच का हो सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो करें Mi MIX 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रूमर्स की माने तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का Samsung GN1s सेंसर होगा, जिसने कैमरा मॉड्यूल में काफी ज्यादा जगह घेरा हुआ है। कैमरा सेटअप में अन्य कैमरा 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 48MP पेरिस्कोप लेंस के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के बैक में Xiaomi की ब्रांडिग दी है। यह भी पढ़ें : बजट कैटेगरी में itel ने जीता ग्राहकों का दिल, बनी देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी
Mi MIX 4 स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi MIX 4 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन Full-HD+ होगा। शाओमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 या 888 Plus चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी का यह स्मार्टफोन 120W वायर्ड चार्जिंग और 70W या 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी के इस स्मार्टफोन को 12GB तक की लेटेस्ट LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच 4K स्मार्ट टीवी, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर
Mimix,4ka,mobile,mujhe,chahiye,888,rupaye,wala