ज़ोलो भारतीय बाजार में अपना एक और स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाईट भेजने भी शुरू कर दिए हैं। ज़ोलो का यह नया स्मार्टफोन ज़ोलो ईरा 2एक्स नाम से लॉन्च होगा। टैप टू अनलॉक फ़ीचर से लैस यह फोन आगामी 9 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Never miss a special moment again because you couldn’t open the camera in time. Jan 09, 2017. #TapToLife #OnlyOnFlipkart pic.twitter.com/96qWbXHFRD
— XOLO (@MyXOLO) January 2, 2017
ज़ोलो ईरा 2एक्स ईरा 1एक्स का ही अपग्रेड वर्जन बताया जा रह है। कंपनी द्वारा भेजे इन्वाईट के अनुसार यह 5 जनवरी को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक ज़ोलो ईरा 2एक्स के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है परंतु उम्मीद की जा रही है कि यह फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में ज़ोलो ईरा 1एक्स के करीब ही होगा।
जानें क्यों लाखों फोन पर बंद हुई व्हाट्सऐप की सर्विस
अगर नज़र डाले ज़ोलो ईरा 1एक्स पर तो कंपनी ने इस फोन में 1280×720 पिक्सल वाली 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है तथा इसमें 1 जीबी के साथ 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए ज़ोलो ईरा 1एक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित इस डुअल सिम सपोर्टिड फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। इस लिहाज़ से उम्मीद की जा सकती है कि ज़ोलो ईरा 2एक्स भी आकर्षक फ़ीचर वाला एक बजट फोन होगा।