जोलो ने उतारा 3जीबी रैम के साथ सस्ता 4जी वोएलटीई फोन

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जोलो ने एरा 2एक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कम कीमत के इस फोन को बेहद ही खास फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको 4जी वोएल्टीई सपोर्ट भी मिलेगा। अ​र्थात आप इस फोन में जियो सिम का उपयोग कर सकते हैं। जोलो एरा 2एक्स कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च एरा 2 का ही अपग्रेड संस्करण है। इसमें कंपनी ने कई फीचर्स को अपग्रेड किया है।

जोलो एरा 2एक्स में आपको 5-इंच आईपीएस स्क्रीन मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। यह फोन मीडियाटेक चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.25गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने जोलो एरा 2एक्स को दो मैमोरी विकल्प में लॉन्च किया है। 2जी रैम और 3जीबी रैम मैमोरी के साथ दोनों मॉडल में आपको 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। हालांकि आप अलग से 32जीबी तक का मााइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

होग गया खुलासा, 18 अप्रैल को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

फोटोग्राफी के लिए इस फॅोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। कैमरे को 5पी लेंस और ब्लू ग्लास फिल्टर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी है।

एलजी की वेबसाईट पर लिस्ट हुआ 5.7-इंच स्क्रीन वाला स्टायलो3

जहां तक फोन के कीमत की बात है तो जोलो ऐरा 2एक्स 2जीबी रैम वाले फोन की कीमत 6,666 रुपये है। वहीं 3जीबी रैम वाले मॉडल के लिए आपको 7,499 रुपये चुकाने होंगे। 9 जनवरी से इस फोन को एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है।