इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड को देखते हुए Yamaha भी धीरे-धीरे अपने E-Scooter के पोर्टफोलियो को बड़ा रही है। दरअसल, Yamaha ने कुछ समय पहले Gogoro के साथ मिलकर स्वैपेबल बैटरी वाला EMF Electric Scooter को पेश किया था। वही, अब कंपनी ने हाल ही में प्रदर्शित किए गए Neo’s electric scooter को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लाया गया है। आइए आगे आपको इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Yamaha Neo’s Electric Scooter
नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर मूल रूप से 50cc स्कूटर के इलेक्ट्रिक की तरह ही है। वहीं, कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, Yamaha पहले से ही 50cc पेट्रोल वाले Neo स्कूटर को बेच रही है। लगभग 2kW रेटेड एक इलेक्ट्रिक मोटर हब-माउंटेड मोटर को शक्ति प्रदान करती है जो एक स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी से लैस है।
टॉप स्पीड, रेंज और राइडिंग मोड
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो राइडिंग मोड (STD & Eco) के साथ पेश किया है। यह ई-स्कूटर ब्रशलेस डीसी हब मोटर द्वारा चलता जो कि सटीडी मोड में 2.06kW पावर जनरेट करता है। इस मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटे की रहती है।
इसके अलावा दूसरी ओर ईको मोड में पीक आउटपुट को 1.58kW तक कम हो जाता है और इसकी टॉप स्पीड 35kmph तक सीमित कर देता है। इस मोड में कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को 38.5 किमी की रेंज मिलेगी। वहीं, एक ऑप्शन बैटरी का उपयोग कर ई-स्कूटर की रेंज को 68 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्कूटर में 50.4V/19.2Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसका वजन 8kg है और यह आसानी से हटाई जा सकती है। इसके अलावा इस बैटरी को घरेलू चार्जिंग पॉइंट का उपयोग करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को लगभग 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट वीडियो
Yamaha Neo’s Electric Scooter Price
E-scooter की कीमत की बात करें तो इसे यूरोपियन मार्केट में EUR 3,005 (लगभग Rs 2.52 लाख) में पेश किया गया है। Yamaha अपने Neo’s इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।