24 मार्च को रिलीज होगी Chor Nikal Ke Bhaga, पहली बार साथ दिखेंगे यामी और सनी कौशल

Highlights
  • Chor Nikal Ke Bhaga ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
  • फिल्म में Yami Gautam और Sunny Kaushal के अलावा Sharad Kelkar भी हैं।
  • यह इस साल Netflix के पहली हिंदी ओरिजनल फिल्म के तौर पर रिलीज होगी।

Netflix India की इस साल की पहली ओरिजनल हिंदी फिल्म Chor Nikal Ke Bhaga की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, यह पहला मौका होगा कि जब ऑन स्क्रीन Yami Gautam और Sunny Kaushal पहली बार एक साथ दिखाई देंगी। आइए आगे आपको Chor Nikal Ke Bhaga release date, trailer और बाकि की जानकारी देते हैं।

Chor Nikal Ke Bhaga release date

Chor Nikal Ke Bhaga release date की बात करें तो यह Netflix पर अगले माह 24 मार्च 2023 को स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि यह प्लान ए प्लान बी, रितेश देशमुख और तमन्नाह-स्टारर के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की ओजिनल हिंदी फिल्म होगी। इसे भी पढ़ें: कौन सी फिल्में चल रही हैं : यहां देखें पूरी लिस्ट

Chor Nikal Ke Bhaga teaser और trailer

चोर निकल के भागा का आधिकारिक टीजर अब YouTube पर स्ट्रीमिंग किया जा रहा है। हालांकि, अभी इस फिल्म के फुल-लेंथ ट्रेलर आने में थोड़ा समय लग रहा है। ट्रेलर के सामने आने के बाद फिल्म की कहानी साफ होगी।

Chor Nikal Ke Bhaga Story

IMDB के अनुसार, चोर निकल के एक हिंदी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो एक एयरहोस्टेस और उसके बिजनेस पार्टनर की कहानी को दिखाती है। दोनों को एक खतरनाक साहूकार से बचने के लिए विमान में चोरी करनी पड़ती है, जो उनका पीछा कर रहा है। लेकिन साजिश काफी शाब्दिक रूप से मुड़ जाती है, क्योंकि डकैती फिर हाईजैक की स्थिति में बदल जाती है। इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की ‘हीरामंडी’ पर बनी सीरीज का Teaser हुआ रिलीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

चोर निकल के भागा के निर्देशक अजय सिंह हैं। उन्होंने कहा, “एक अनूठी कहानी के साथ इस थ्रिलर को फिल्माना एक रोमांचक, रोलर कोस्टर राइड रहा है। यामी गौतम और सनी को निर्देशित करना और इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखना रोमांचक था और मैं नेटफ्लिक्स के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों को हमारे प्यार के अनुभव का इंतजार नहीं करेंगे।”

LEAVE A REPLY