Apple कंपनी साल में चुनिंदा मोबाइल फोन बाजार में उतारती है और सभी हिट हो जाते हैं। आईफोन 14 सीरीज़ के साथ ही ऐसा ही हुआ है जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus इस सीरीज़ के सबसे सस्ते मोबाइल हैं जो अब बेहद जल्द एक नए कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकते हैं। खबर आ रही है कि एप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का पीला रंग (Yellow Colour Variant) लॉन्च किया जा सकता है।
Yellow iPhone 14 और Yellow iPhone 14 Plus को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मैकरुमर्स और 9टू5मैक जैसी वेबसाइट ने दावा किया है कि एप्पल जल्द ही अपने दोनों मोबाइल्स का नया कलर वेरिएंट मार्केट में उतार देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ ही दिनों में Apple की ओर से नए कलर मॉडल की अनाउंसमेंट की जा सकती है। यह भी पढ़ें: Cheap iPhone पाने के चक्कर में लगा 29 लाख का चूना! Instagram पर हुआ स्कैम
iPhone 14 और iPhone 14 Plus कलर मॉडल
एप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस भारतीय बाजार में इस वक्त 5 कलर ऑप्शन्स में बिक रहे हैं। इनमें Blue, Purple, Midnight (Black), Starlight (White/Silver) और Product Red colour शामिल है। अगर कंपनी जल्द ही नया कलर भी लॉन्च कर देती है और वह भारतीय बाजार में भी लाया जाता है तो इंडियन यूजर्स के पास छठा विकल्प Yellow कलर में भी उपलब्ध हो जाएगा।
iPhone 14 प्राइस इन इंडिया
iPhone 14 128GB = 79,900 रुपये
iPhone 14 256GB = 89,900 रुपये
iPhone 14 512GB = 1,09,900 रुपये
iPhone 14 Plus प्राइस इन इंडिया
iPhone 14 Plus 128GB = 89,900 रुपये
iPhone 14 Plus 256GB = 99,900 रुपये
iPhone 14 Plus 512GB = 1,19,900 रुपये
एप्पल आईफोन 14 और 14 प्लस भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों आईफोंस को 128जीबी मैमोरी, 256जीबी मैमोरी और 512जीबी मैमोरी के साथ खरीदा जा सकता है। Apple iPhone 14 की कीमत जहां 79,900 से शुरू होकर 1,09,900 रुपये तक जाती है वहीं Apple iPhone 14 Plus का दाम 89,900 से लेकर 1,19,900 रुपये के बीच है।