YouTube Shorts: आखिरकार Google की मालिकाना हक वाली कंपनी यूट्यूब ने अपने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट Youtube Shorts को टीवी के लिए भी लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ग्राहक सिर्फ स्मार्टफोन पर ही Youtube Shorts देखते थे। लेकिन, अब इन शॉर्ट्स वीडियो को फोन के साथ ही टीवी पर देख सकेंगे। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी देते हुए बताया है कि 7 नवंबर से यह फीचर शुरू किया जा रहा है। हालांकि, यह फीचर कुछ खास टीवी मॉडल्स पर ही मिलेगा।
ऐसे TV पर देखें YouTube Shorts पर
Youtube Shorts को टीवी पर देखने के लिए आपके पास लेटेस्ट मॉडल का स्मार्ट टीवी (जो 2019 के बाद लॉन्च हुए हैं) होना चाहिए। इसके अलावा लेटेस्ट गेम कॉन्सोल्स पर भी यह फीचर ऑफर किया जाएगा। वहीं, यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी है कि कि टीवी पर शॉर्ट्स देखने का एक्सपीरियंस बिल्कुल अलग होगा। वहीं, बड़ी स्क्रीन आपको ज्यादा कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।
- सबसे पहले अपनी टीवी पर यूट्यूब ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने टीवी रिमोट से आपको नीचे स्क्रोल करके शॉर्ट्स वाले सेक्शन पर जाना होगा, जहां आपको रेकमेंडेड शॉर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आपको शॉर्ट्स देखना है तो आप उसपर क्लिक कर सकते हैं।
- वहीं, नीचे स्क्रोल करके अलग-अलग शॉर्ट्स देख सकते हैं।
- इसके अलावा आप किसी क्रिएटर यानी यूट्यूबर के चैनल पर भी जाकर उसके चैनल पर शॉर्ट्स के टैब में शॉर्ट वीडियोज सभी वीडियो देख सकते हैं।
गौरतलब है कि YouTube ने दो साल पहले टिकटॉक को शॉर्ट-वीडियो स्पेस में फॉलो किया था, और यह कनेक्टेड-टीवी क्षेत्र में भी टिकटॉक को पीछे छोड़ रहा है। टिकटॉक का ऐप सैमसंग, एलजी और गूगल स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है और पहली बार अगस्त 2020 में अमेजन के फायर टीवी पर आया था। हालांकि, उसी वर्ष टिकटॉत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बता दें कि YouTube शॉर्ट्स को पहली बार सितंबर 2020 में भारत में पेश किया गया था और यह दावा किया जाता है कि 100 से अधिक देशों में 1.5 बिलियन से अधिक लॉग-इन उपयोगकर्ता मासिक रूप से कंटेंट को देखते हैं। वहीं, हर दिन 30 बिलियन से अधिक बार देखा जाता है।