Samsung और Xiaomi सब छूटे पीछे, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया दुनिया का पहला अंडर-डिसप्ले कैमरे वाला फोन

स्मार्टफोन यूजर्स को फ्यूचर टेक्नॉलजी प्रोवाइड करने के लिए आज लगभग सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां काम कर रही हैं। पिछले साल ओपो ने ऐसी ही एक नई टेक्नोलॉजी (अंडर स्क्रीन कैमरे) वाला स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में शोकेस किया था। वहीं, हाल ही में शाओमी ने भी अपने नई जनरेशन के अंडर डिसप्ले कैमरे वाले फोन की झलक दिखाई थी। लेकिन, अभी तक किसी भी कंपनी ने ऐसे टेक्नोलॉजी के साथ फोन को लॉन्च नहीं किया था। अब, सैमसंग, एप्पल और शाओमी जैसे ब्रैंड्स को पीछे छोड़ते हुए चाइनीज मैन्युफैक्चरर ZTE ने 5G क्षमता के साथ अंडर-स्क्रीन कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है।

शानदार डिजाइन

ZTE AXON 20 5G को ग्रेडिटएंट 3D ग्लास बैक और टेन-लेयर स्ट्रक्चर स्टेक डिजाइन पर पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में वेक्यूम ऑप्टिकल कोटिंग प्रोसेस भी दिया है। एलिगेंट कर्व्स के साथ पेश किया गया यह फोन अपने आपमें काफी खास है। फोन के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें आपको किसी भी प्रकार का नॉच और होल-पंच नहीं मिलेगा, जिससे फोन के चारों किनारे बिल्कुल बेजल लैस हो जाते हैं। साथ ही फोन के राइट साइड में वॉल्यू रॉकर और पावर ऑन-ऑफ बटन प्लेस्ड हैं। बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में चार कैमरा हैं, जिसके बराबर में एक एलईडी दी गई है। इस कैमरा मॉड्यूल के नीचे कंपनी का नाम और इसी लाइन में बिल्कुल नीचे फोन का नाम लिखा हुआ है।

zte-axon-20-5g-2

अनोखा डिसप्ले और फ्रंट कैमरा

फोन के डिस्प्ले में अल्ट्रा-हाई-ट्रांसमिटेंस माइक्रोन-लेवल के नए मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें ट्रांसपेरेंट कैथोड, स्पेशल OLED और एक ट्रांसपेरेंट एरे शामिल हैं। इतना ही नहीं इस फोन में एकीकृत न्यूनतम सर्किट डिजाइन के साथ इंडिपेंडेंट रूप से चलने वाली स्क्रीन डिस्प्ले चिप प्लेस की गई है। कंपनी की ओर से विशेष पिक्सेल की व्यवस्था कर डिसप्ले को और अधिक नेचुरल बनाने की भी कोशिश की गई है। ZTE AXON 20 में 6.92-इंच (2460 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ OLED 20.5:9 डिसप्ले दिया गया है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा जेडटीई एक्सॉन 20 में ट्रिपल प्रोएक्टिव एल्गोरिथ्म के साथ 32-मेगापिक्सेल कैमरा फ्रंट में प्लेस है जो कि फोटो को बेहतर बनाता है। वहीं, स्क्रीन के नीचे इसमें कैमरा, लाइट सेंसर, स्क्रीन साउंड यूनिट और एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: पसंद है Nokia ब्रांड लेकिन फिर भी बना रहे दूरी, जानें क्या है भारतीयों की मजबूरी

zte-axon-20-5g-1

क्विक चार्ज

पावर बैकअप के लिए जेडटीई एक्सॉन 5जी में 4220mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस चार्जिंग तकनीक से यूजर्स इस फोन को महज 30 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि क्विक चार्ज 4+ के में 45 वॉट तक की लिमिट सीमित है। वहीं, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS / GLONASS / Beidou, USB टाइप- C और NFC है।

कैमरा में है क्लास

फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए कुल 5 कैमरे दिए गए हैं। डिवाइस के बैक पैनल में चार और फ्रंट में स्क्रीन के अंदर एक कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा की बात करें तो इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्स का प्रामरी कैमरा, अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 119° अल्ट्रा वाइड लेंस और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्र व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में डिसप्ले के अंदर अपर्चर f/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में बढ़ी Second Hand Smartphone की डिमांड, क्या आपके घर में भी है जरूरत
zte-axon-20-5g-launched

हार्डवेयर

इस अंडर डिसप्ले कैमरा वाले फोन में ऑक्टा-कोर (1 x 2.4GHz + 1 x 2.2GHz + 6 x 1.8GHz Kryo 475 CPUs) स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है। इस 7nm EUV मोबाइल प्लेटफॉर्म में बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 620 GPU है। वहीं, फोन में 6GB / 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

zte-axon-20-5g-new-1

कीमत

ZTE AXON 20 5G को कंपनी द्वारा ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलाव फोन के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 2198 युआन (लगभग 23,505 रुपए), 8GB रैम और 128GB वर्जन की कीमत 2498 युआन (लगभग 26,715 रुपए) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 2798 युआन (लगभग 29,925 रुपए ) है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और तीन में 10 सितंबर से बिक्री के लिए आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here