इस मोबाइल में है 64MP + 64MP + 64MP के तीन कैमरे, दुनिया में नहीं ऐसा कोई दूसरा फोन

स्मार्टफोंस की कैमरा तकनीक पिछले कुछ सालों में तेजी से बदली है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरे आने लगे हैं, मोबाइल 108 मेगापिक्सल तक के सेंसर सपोर्ट करने लगे हैं और एक ही फोन में 6 कैमरा लेंस देखने को मिलने लगे हैं। स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए भी कैमरा सेग्मेंट बेहद खास बन चुका है और कई मोबाइल फोन खास तौर पर कैमरे के दम पर ही मार्केट में लोगों को लुभा रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक और नया डिवाईस जुड़ गया है जो अपने आप में अलग और अनूठा इसलिए है क्योंकि इस फोन के बैक पैनल पर 4 कैमरा सेंसर दिए गए हैं और उनमें से तीन सेंसर 64 Megapixel के है। इससे पहले दुनिया में कोई भी स्मार्टफोन तीन 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च नहीं हुआ है।

64MP + 64MP + 64MP कैमरे वाला यह फोन टेक ब्रांड ZTE द्वारा लॉन्च किया गया है जिसने Axon 30 Ultra नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। इसके साथ ही ज़ेडटीई द्वारा एक अन्य स्मार्टफोन ZTE Axon 30 Pro भी मार्केट में उतारा गया है। ये दोनों मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है। आईये नज़र डालते इन स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल यूएसपी पर।

ZTE Axon 30 Ultra and 5g phone launched 64mp camera snapdragon 888 soc 66w charging specs price

ZTE Axon 30 Ultra

शुरूआत फोन की मुख्य यूएसपी यानि इसके कैमरा डिपार्टमेंट से ही करें तो ज़ेडटीई एक्सॉन 30 अल्ट्रा क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें एफ/1.6 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी IMX686 सेंसर, एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13एमएम फोकल लेंथ वाला 64 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इनके साथ ही पैनल पर 8 मेगापिक्सल का चौथा पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

ZTE Axon 30 Ultra and 5g phone launched 64mp camera snapdragon 888 soc 66w charging specs price

ZTE Axon 30 Ultra को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन की 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले करता है। एंडरॉयड 11 आधारित यह फोन क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट पर रन करता है। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 16 जीबी की ताकतवर रैम और 1 टीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,600एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Sony Xperia 5 और Xperia 1 थर्ड जेनरेशन लॉन्च, इनमें है 12GB रैम, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 5G सपोर्ट

ZTE Axon 30 Pro

ज़ेडटीई एक्सॉन 30 प्रो की बात करें तो इस फोन का स्क्रीन साईज एक्सॉन 30 अल्ट्रा के समान ही है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में भी एंडरॉयड 11 ओएस के साथ क्वॉलकॉम का 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 55वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,200एमएएच की बैटरी मौजूद है।

ZTE Axon 30 Ultra and 5g phone launched 64mp camera snapdragon 888 soc 66w charging specs price

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ज़ेडटीई एक्सॉन 30 प्रो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी IMX682 सेंसर और 64 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY