भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही फोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने आज अपनी फ्लैगशिप के तहत भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस नाम से लॉन्च यह फोन कंपनी द्वारा 11,999 रुपये में पेश किया गया है जो 6 फरवरी से शॉपिंग साईट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध हो जाऐगा।
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन प्रीमियम मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। ज़ेडटीई का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो फोन के रियर पैनल पर स्थित है।
यह फोन मीफेवर 3.5 से लैस एंडरॉयड मार्शमेलो पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक 6750टी प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली टी-860 भी शामिल है।
ज़ेडटीई ने इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4जी नेटवर्क कवरेज में रिलायंस जियो सबसे आगे : रिपोर्ट
फोटोग्राफी के लिए इसमें आॅटोफोकस तथा पीडीएएफ तकनीक से लैस 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ काम करता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डुअल कैमरा सेटअप के साथ एलजी जी6 की फोटो लीक
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग तथा रिवर्स चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इस 4जी वोएलटीई सपोर्टिड फोन में हाइब्रिड डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस शामिल है।
कंपनी की ओर से यह फोन फिलहाल गोल्ड ह्यू तथा सिल्वर ह्यू रंगों में लॉन्च किया गया है जिसे 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिये 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।