ZTE के सब-ब्रांड Nubia ने पिछले हफ्ते ही ऑफिशियल जानकारी दी थी कि कंपनी आने वाली 8 अगस्त को अपनी ज़ेड सीरीज़ का विस्तार करते हुए Nubia Z20 पेश करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने फ्लैगशिप डिवाईस से पर्दा उठा दिया है। बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है। Nubia Z20 की बड़ी खासियत फोन में दी गई डुअल डिसप्ले है। चलिये जानते हैं Nubia Z20 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत।
डुअल डिसप्ले
Nubia Z20 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.42-इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दी गई है वहीं फोन के बैक पैनल पर 5.1-इंच की एचडी+ एमोलेड डिसप्ले मौजूद है। Nubia Z20 ऑलवेज ऑन डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.0 तकनीक से लैस है। इस डिसप्ले पर बिना फोन अनलॉक किए ही टेक्स्ट, ग्राफिक्स व वीडियो इन्यादि देखें जा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Nubia Z20 की यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित नुबिया यूआई 7.0 पर पेश किया गया है जो 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के सबसे नए व पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को दो रैम वेरिएंट्स पर लॉन्च किया गया है जिनमें 6जीबी रैम व 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है। ये वेरिएंट 64जीबी मैमोरी, 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nubia Z20 ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप रियर व फ्रंट दोनों का काम करता है। कंपनी की ओर से फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 30एक्स डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है।
Nubia Z20 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स व फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए 27वॉट फास्ट चार्जिंग व क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत
Nubia Z20 को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट 3499 युआन (तकरीबन 35,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3699 युआन (तकरीबन 37,000 रुपये) और 8जीबी रैम + 512जीबी मैमोरी वेरिएंट को 4199 युआन (तकरीबन 42,000 रुपये) की कीमत पर उतारा गया है। चीन में यह फोन 16 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा।