100KM की रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये बैटरी वाला स्कूटर, सिर्फ Rs 2,999 में करें बुक

Join Us icon
100km range electric scooter Gemopai Ryder SuperMax launch price photos
Highlights

  • Gemopai Ryder SuperMax electric scooter इंडिया में लॉन्च हो गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स-शोरूम Rs 79,999 है।
  • Rs 2,999 में ई-स्कूटर को Gemopai website से बुक कर सकते हैं।

इंडिया की ईवी स्टार्टअप कंपनी Gemopai ने आज भारतीय ईवी मार्केट में अपने नए बैटरी वाले स्कूटर को पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए ई-स्कूटर Gemopai Ryder SuperMax electric scooter नाम से पेश किया गया है। इसकी खासियत की बात करें तो इस स्कूटर में BLDC हब मोटर जो अधिकतम 2.7 KW की शक्ति प्रदान करती है। वहीं, इसमें 60kmph की टॉप स्पीड और एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। आइए आगे आपको आगे की जानकारी देते हैं।

Ryder SuperMax Electric Scooter Price

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 79,999 रुपये की इंटरोडक्टरी प्राइस (एक्स-शोरूम प्राइस) पर पेश किया है। वहीं, आप ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ 2,999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि स्कूटर की बिक्री कंपनी के शोरूम पर 10 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखा ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, इंडिया आते है देगी ओला स्कूटर्स को टक्कर

Ryder SuperMax Electric Scooter Battery और ऐप

Ryder SuperMax में 1.8kW पोर्टेबल बैटरी पैक और चार्जर दिया है। यह दोनों AIS-156 के अनुरूप हैं। इसके अलावा स्कूटर में ब्रांड के ऐप Gemopai Connect के माध्यम से ऐप कनेक्टिविटी भी शामिल है, जो राइडर को स्कूटर से लगातार जोड़े रखता है और स्कूटर, इसकी बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर्स और अन्य के बारे में रियल-टाइम मॉनिटरिंग और अपडेट देता है। इसे भी पढ़ें: 120km की रेंज वाला गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी

रेंज और टॉप स्पीड

स्कूटर के साथ आप लोगों को 60kmph की टॉप स्पीड और एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दी जा रही है। इसके अलावा रइडर सुपरमैक्स 6 कलर ऑप्शन- जैज़ी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट येलो में पेश किया गया है। वहीं, राइडर सुपरमैक्स 10 मार्च से देश भर के सभी जेमोपाई शोरूम में उपलब्ध होगा और ग्राहक स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here