Xiaomi ने सितंबर महीने में रेडमी नोट 13 सीरीज़ को पेश करते हुए तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ चीन में लॉन्च किए थे। वहीं आज कंपनी ने इसी सीरीज़ के तहत एक और नया मोबाइल फोन Redmi Note 13R Pro भी लॉन्च कर दिया है। इस नए रेडमी नोट फोन में क्या-क्या खास है ये सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi Note 13R Pro price
चीन में रेडमी नोट 13आर प्रो को सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। यह मोबाइल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 1999 Yuan है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 23,000 रुपये के करीब है। चाइना में यह रेडमी फोन Midnight Black, Time Blue और Morning Light Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बताते चलें कि Redmi Note 13R Pro को इंडिया में POCO X6 Neo नाम के साथ लाया जा सकता है।
- 6.67″ OLED 120Hz Screen
- MediaTek Dimensity 6080
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 108MP Rear Camera
- 16MP Front Camera
- 33W 5,000mAh Battery
Redmi Note 13R Pro specifications
डिस्प्ले : रेडमी नोट 13आर प्रो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 2160हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1000निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
प्रोसेसिंग : Redmi Note 13R Pro एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह रेडमी फोन 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 3एक्स इन-ज़ूम क्षमता वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी नोट 13आर प्रो स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
अन्य फीचर्स : यह स्मार्टफोन 3.5mm जैक, IR blaster, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स करता है। सिक्योरिटी के लिए इसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।