108MP Camera और 5,800mAh battery के साथ आया यह स्टाइलिश 5जी स्मार्टफोन, फीचर्स हैं कमाल

Join Us icon

ऑनर ने पिछले महीने ही दक्षिण एशियाई देशों में Honor X9c स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 6,600mAh battery के साथ आया था। वहीं अब कंपनी ने इसी सीरीज का Honor X9c Smart 5G फोन भी ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह ऑनर 5जी फोन 108MP Camera और 5,800mAh battery के साथ आया है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor X9c Smart 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.8″ FHD+ 120Hz screen
  • MediaTek Dimensity 7025-Ultra
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 8GB Turbo RAM
  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 35W 5,800mAh battery

स्क्रीन : यह ऑनर 5जी फोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेशयो पर बना है जो 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 850निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Honor X9c Smart 5G फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 8.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टाकोर प्रोसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी : मलेशियन मार्केट में ऑनर एक्स9सी स्मार्ट 5जी फोन को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। फोन में 8जीबी टर्बो रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल रैम में 8जीबी वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 16GB की ताकत प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Honor X9c Smart 5G फोन में तगड़ी 5,800एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

फीचर्स : ऑनर एक्स9सी स्मार्ट Honor Magic AI क्षमता से लैस है जिसमें Magic Portal, AI Eraser और Magic Capsule जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, OTG, Bluetooth 5.3, 5GHz Wi-Fi मिलता है।

Honor X9c Smart 5G प्राइस

ऑनर एक्स9सी स्मार्ट 5जी फोन को कंपनी की ओर से ​सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। ब्रांड की ओर से फिलहाल इस मोबाइल की कीमत शेयर नहीं की गई है जिसे आने वाले कुछ ही दिनों में अनाउंस कर दिया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में Honor X9c Smart स्मार्टफोन Moonlight White और Ocean Cyan कलर में बिकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here