11 इंच स्क्रीन और 9340mAh बैटरी के साथ OPPO का टैबलेट Pad SE इंडिया में लॉन्च, प्राइस 15 हजार से भी कम

Join Us icon

OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों ओपो मोबाइल्स के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट डिवाइस OPPO Pad SE भी लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक, बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और एडवांस फीचर्स से लैस ओपो पैड एसई की कीमत और इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Pad SE प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage (Wi-Fi) – 13,999 रुपये
  • 6GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 15,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB Storage (LTE) – 16,999 रुपये

ओपो पैड एसई टैबलेट इंडिया में वाई-फाई और एलटीई दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है। Wi-Fi मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं एलटीई यानी सिम सपोर्ट करने वाले टैबलेट मॉडल के 6जीबी रैम वेरिंएट को 15,999 रुपये और 8जीबी रैम को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ओपो पैड एसई भारतीय बाजार में Starlight Silver और Twilight Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे 12 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी देगी। यह ओपो का टैबलेट फ्लिपकार्ट सहित रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

OPPO Pad SE स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

ओपो पैड एसई में 11 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग स्मूद और रेस्पॉन्सिव बनती है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है, जिससे इंडोर और आउटडोर दोनों जगह व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा बना रहता है। कंपनी ने इसे ‘Eye-Care Display’ बताया है, जिससे आंखों पर कम असर होता है।

परफॉर्मेंस

OPPO Pad SE में MediaTek का Helio G100 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह ऑक्टा-कोर CPU 2x Cortex-A76 और 6x Cortex-A55 कोर के साथ आता है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। टैबलेट Android 15 पर आधारित ColorOS 15.0.1 पर चलता है, जो एक साफ और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस ऑफर करता है।

मेमोरी

परफॉर्मेंस को सपोर्ट करने के लिए और टैबलेट को मल्टीटास्किंग में माहिर बनाने के लिए इंडिया में 6GB और 8GB रैम पर लॉन्च किया गया है। यह LPDDR4x RAM है। भारतीय बाजार में इसे 128GB और 256GB स्टोरेज पर खरीदा जा सकेगा। यह UFS 2.2 Storage है। यह कॉम्बिनेशन डेली टास्क और लाइट मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त माना जा सकता है।

कैमरा

OPPO Pad SE में दोनों तरफ 5MP कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर सपोर्ट करता है, जो डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और नॉर्मल फोटोग्राफी के लिए काम आता है। फ्रंट कैमरा भी 5MP का है, जिसे वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन क्लासेज़ को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

बैटरी

टैबलेट में 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी 11 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक का बैकअप दे सकती है। इसके अलावा इसमें एक Advanced Smart Power Saving Mode भी है, जो टैबलेट का 7 दिन तक इस्तेमाल ना होने पर इसे ऑटोमैटिक पावर ऑफ कर देता है और 800 दिनों तक इंटेलिजेंट स्टैंडबाय सुनिश्चित करता है।

OPPO Pad SE फीचर्स

  • यह टैबलेट डिवाइस Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है।
  • बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz) दोनों मिलते हैं।
  • इस टैबलेट की मोटाई सिर्फ 7.39mm है, जबकि सॉफ्ट लाइट वेरिएंट में इसका वजन 527 ग्राम है।
  • आंखों की सुरक्षा के लिए स्क्रीन को Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफाइड बनाया गया है।
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here