
URBAN Smart Wearables ने भारतीय बाजार में अपने नए HX30 Wireless। ANC Over-Ear Headphones को लॉन्च किया है। ये हेडफोन्स खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो ट्रैवल के दौरान या लंबे समय तक म्यूजिक सुनते वक्त कंफर्ट और क्वालिटी साउंड दोनों चाहते हैं। HX30 का डिजाइन स्लिम और ट्रैवल-फ्रेंडली है। इसमें फोल्डेबल ईयरकप्स, सॉफ्ट-टच वीगन लेदर कुशन्स, और एडजस्टेबल हेडबैंड दिया गया है, जो लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक अनुभव देता है और वजन भी ज्यादा महसूस नहीं होता।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 सपोर्ट है, जो फास्ट पेयरिंग और लो-लेटेंसी ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा, इसमें AUX इनपुट भी दिया गया है, जिससे आप चाहे तो वायर के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो HX30 में 44mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिन्हें बैलेंस्ड बास और ट्रेबल के लिए ट्यून किया गया है। यह हेडसेट Hybrid Active Noise Cancellation (ANC) तकनीक के साथ आता है, जिसमें डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम के जरिए बाहरी शोर को 32dB तक कम किया जा सकता है।
URBAN HX30 की स्पेसिफिकेशन्स
यूजर्स को एक बटन के जरिए ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलती है, जिससे आप जरूरत के हिसाब से साउंड एक्सपीरियंस को कंट्रोल कर सकते हैं। URBAN HX30 न सिर्फ शानदार साउंड क्वालिटी देता है, बल्कि इसका डिज़ाइन और फीचर्स भी इसे एक प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट बनाते हैं।
URBAN के HX30 Wireless ANC Over-Ear Headphones सिर्फ शानदार साउंड और डिजाइन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कॉलिंग एक्सपीरियंस को भी एक नए स्तर पर ले जाते हैं। इनमें दिए गए डुअल माइक्रोफोन न केवल बाहरी शोर को प्रभावी रूप से दबाते हैं, बल्कि कॉल के दौरान वॉयस क्लैरिटी को भी बेहतर बनाते हैं, जिससे दोनों ओर की बातचीत साफ़ और स्पष्ट सुनाई देती है।
बैटरी की बात करें तो ये हेडफोन्स एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं, जो दिनभर के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है। साथ ही, USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते ये हेडसेट जल्दी चार्ज हो जाते हैं, जिससे यूज़र को लंबे इंतज़ार की जरूरत नहीं होती।
अन्य स्मार्ट फीचर्स में Siri और Google Assistant का क्विक एक्सेस शामिल है, जिससे वॉइस कमांड्स के जरिए म्यूजिक कंट्रोल, कॉलिंग या सवाल पूछना बेहद आसान हो जाता है। इसके अलावा, यूज़र हैंड्स-फ्री कंट्रोल के जरिए वॉल्यूम, ट्रैक्स, पावर और ANC मोड को भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
URBAN HX30 की कीमत और सेल डिटेल
URBAN HX30 Wireless ANC Over-Ear Headphones को भारत में लॉन्च ऑफर के तहत ₹1,999 की किफायती कीमत पर पेश किया गया है। यह हेडसेट दो स्टाइलिश कलर- ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है, जो यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार चुनने का विकल्प देता है। ब्रांड की ओर से 1 साल की वारंटी दी जा रही है, जिससे ग्राहक निश्चिंत होकर इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। URBAN HX30 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gourban.in, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon.in, और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।