175 रुपये का प्लान, 15 OTT, 10GB डाटा और 28 दिन वैलिडिटी

Join Us icon
175 rs plan vi 10gb data 15 ott and 28 days validity

मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी VI अपने यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार डाटा पैक लेकर आया है। कंपनी ने 175 रुपये का पैक लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को 10GB डाटा के साथ ही 15 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहे हैं। VI का यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा जिन लोगों का डाटा खपत ज्यादा है। आगे हमने इस प्लान के बारे में डिटेल में बताया है।

VI 175 डाटा प्लान बेनिफिट्स

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि VI के इस डाटा प्लान की कीमत 175 रुपये है और यह 28 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान के तहत आपको 10 जीबी डाटा मिलता है।

175 rs plan vi 10gb data 15 ott and 28 days validity

जैसा कि हमने पहले की बताया कि इस डाटा पैक के साथ आपको 15 ओटीटी सर्विस मिलती हैं जिनमें ज़ी5, सोनी लीव, हंगामा, शेमारू, युप्प टीवी, नेक्सजी टीवी, पॉकेट फिल्म, फैनकोड, अतरंगी, क्लिक, चौपाल, मनोरमा मैक्स, नामाफ्लिक्स, प्लेफ्लिक्स और डिस्ट्रो टीवी जैसे नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही कंपनी 175 डाटा प्लान के साथ VI मूवी और टीवी सुपर प्लान सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जहां आप 400 से ज्यादा टीवी चैनल एक्सेस कर पाएंगे।

VI 175 डाटा प्लान की कमियां

डाटा के लिहाज से VI का यह प्लान काफी अच्छा कहा जाएगा लेकिन इस प्लान की कुछ कमियां भी हैं। जिसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि VI 175 डाटा प्लान किसी एक्टिव प्लान के साथ ही काम करेगा। यह प्लान स्वतंत्र रूप से उपयोग नहीं होता है। यानी कि इसका उपयोग करने के लिए आपके फोन में कोई कॉलिंग पैक या एक्टिव होना जरूरी है। यह सिर्फ ऐड ऑन प्लान है।

Vodafone Idea caller tune

वहीं इस प्लान में आपको कोई एसएमएस या कॉलिंग नहीं मिलता है। जहां तक OTT की बात है तो बता दूं कि ओटीटी का लाभ सिर्फ सिंगल स्क्रीन यानी कि किसी एक स्क्रीन पर ही लिया जा सकता है। वहीं ओटीटी सर्विस का लाभ भी आप सिर्फ 28 दिन तक ही ले पाएंगे जब तक प्लान वैलिड है।

JIO 175 डाटा प्लान बनाम VI डाटा 175 प्लान

VI 175 रुपये के प्लान के समान ही जियो के पास भी 175 रुपये का प्लान है। Jio प्लान में भी आपको लगभग वहीं बेनीफिट्स मिल रहे हैं जो VI के पास है। इसमें भी आपको 10GB डाटा मिलता और यह पैक भी 28 दिनों के लिए ही वैध है।

चूंकि जियो का 175 रुपये वाला पैक भी डाटा के लिए है ऐसे में यह प्लान भी कोई एक्टिव कॉलिंग प्लान के साथ ही काम करेगा।

हां! OTT प्लान में Jio, VI से कहीं पीछे रह जाता है। जहां VI में आपको 15 OTT सर्विस मिल रही है। वहीं Jio आपको सिर्फ 10 सर्विस दे रहा है जिसमें सोनी लीव, ज़ी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायनगेट प्ले, डिज़नी+, सन नेक्सट, कांचा लननका, प्लानेट मराठी, चौपाल और होईचोई शामिल है।

ऐसे में कहा जा सकता है कि वीआई 175 रुपये वाला डाटा प्लान जियो के 175 रुपये के डाटा प्लान से कहीं ज्यादा बेस्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here